CG News: आज होगी स्कूल शिक्षा विभाग की अहम बैठक, मंत्री गजेंद्र यादव के नेतृत्व में आ सकते हैं बड़े फैसले, बड़ा बदलाव तय?
CG News: आज होगी स्कूल शिक्षा विभाग की अहम बैठक, मंत्री गजेंद्र यादव के नेतृत्व में आ सकते हैं बड़े फैसले, बड़ा बदलाव तय?
CG News/Image Source: IBC24
- रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक आज
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में होगी बैठक
- बैठक में विभागीय कार्यों की होगी समीक्षा
रायपुर: CG News: स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक आज आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव करेंगे। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है।
CG News: यह पहली बैठक है जो मंत्री गजेंद्र यादव के गुजरात दौरे से लौटने के बाद हो रही है। मंत्री गजेंद्र यादव तीन दिनों के गुजरात दौरे पर थे जहां उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हुई उन्नत व्यवस्थाओं का अध्ययन किया। लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है और गुजरात मॉडल को यहां भी लागू किया जाएगा जिससे शिक्षा को एक नई दिशा मिलेगी।
CG News: मंत्री यादव ने कहा कि स्कूलों में कई बार शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते या अनुपस्थित रहते हैं। इसलिए शिक्षक उपस्थिति और पढ़ाई के विषय की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की योजना बनाई जा रही है। गुजरात में यह व्यवस्था काफी प्रभावी पाई गई है और इसे छत्तीसगढ़ में लागू करने की कोशिश की जाएगी। इस बैठक में शिक्षा सुधार से जुड़ी कई रणनीतियों पर चर्चा और निर्णय होने की उम्मीद है।
इन्हे भी पढ़ें

Facebook



