Publish Date - November 3, 2025 / 03:56 PM IST,
Updated On - November 3, 2025 / 03:56 PM IST
CG News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
नए विधानसभा भवन में होगा शीतकालीन सत्र,
पुरानी विधानसभा में होगा विदाई सत्र,
पुराने भवन को दी जाएगी नई पहचान,
रायपुर:CG News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जानकारी दी है कि आगामी शीतकालीन सत्र दिसंबर में नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सत्र से सदन की कार्यवाही नए भवन में ही चलेगी। रमन सिंह ने कहा कि सत्र की शुरुआत के पहले दिन पुराने विधानसभा भवन में एक विदाई सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें अब तक की संसदीय परंपराओं और इतिहास को याद किया जाएगा।
CG News: पुराने विधानसभा भवन की उपयोगिता को लेकर पूछे गए प्रश्न पर रमन सिंह ने कहा कि भवन को किसी नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट को दिया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राज्य सरकार की संपत्ति है, और अंतिम निर्णय वही लेगी।
A1. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अनुसार, दिसंबर 2025 से शीतकालीन सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।
"पुराने विधानसभा भवन" का क्या उपयोग किया जाएगा?
A2. डॉ. सिंह ने बताया कि पुराने विधानसभा भवन को किसी राष्ट्रीय शोध संस्थान (National Research Institute) को सौंपा जा सकता है, पर इसका अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेगी।
"विदाई सत्र" क्या है और यह क्यों आयोजित किया जाएगा?
A3. विदाई सत्र पुराने विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा ताकि वहां की संसदीय परंपराओं, ऐतिहासिक योगदानों और यादों को सम्मानपूर्वक संजोया जा सके।