CG: संविदा कर्मचारी कल करने जा रहे हैं यह अनोखा प्रदर्शन.. नियमितीकरण की मांग पर पीछे हटने को तैयार नहीं संघ.. क्या जारी रहेगी ये जंग?
CG Samvida Krmchariyon ka Ardha nagna Pradarshan
रायपुर: 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि कर आंदोलन की चिंगारी को बुझाने की कोशिश में जुटी सरकार की ये कोशिश शायद कामयाब होती नजर नहीं आ रही हैं। शायद यही वजह हैं कि सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन से संविदा कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। (CG Samvida Krmchariyon ka Ardha nagna Pradarshan) संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नए तरीके से विरोध का ऐलान कर उनके माथे पर शिकन ला दी हैं। संविदा कर्मचारी अब अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे।
संविदा कर्मी अर्धनग्न प्रदर्शन
नियमित किये जाने की मांग पर अड़े संविदा कर्मी पुरुष कल जहां अर्धनग्न होकर विधानसभा की तरफ बढ़ेंगे तो वही महिलाएं नंगे पाँव उनके साथ कदमताल करेंगी। (CG Samvida Krmchariyon ka Ardha nagna Pradarshan) आंदोलन का यह स्वरुप इस बार बड़ा होगा क्योंकि उन्हें इस बार अनियमित कर्मचारियों का भी साथ मिलेगा। उनका आरोप हैं कि 17 दिनों के भूख हड़ताल के बाद भी सरकार ने उनकी सुध नहीं ली हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



