CG School Stray Dogs: प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया ये बड़ा कदम, इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारी

CG School Stray Dogs: प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया ये बड़ा कदम, इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारी

CG School Stray Dogs: प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया ये बड़ा कदम, इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारी

CG School Stray Dogs/Image Source: IBC24

Modified Date: November 24, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: November 24, 2025 4:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बड़ा कदम
  • स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश लागू
  • आवारा कुत्तों से सुरक्षा पुख्ता

रायपुर: CG School Stray Dogs:  माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा Suo Moto Writ Petition (Civil) No. 05/2025 में दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अनुपालन में तथा छत्तीसगढ़ शासन, पशुधन विकास विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर के पत्र क्रमांक E-166671 & 153108/LAW-42/1802/2025/1724 दिनांक 13.11.2025 के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बड़ा कदम (Chhattisgarh School Safety)

शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, अब राज्य के प्रत्येक स्कूल के प्राचार्य या संस्था प्रमुख को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। नोडल अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि स्कूल परिसर या आसपास यदि आवारा कुत्ते दिखाई दें, तो उसकी जानकारी तुरंत संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत या नगर निगम के डॉग क्रैचर नोडल अधिकारी को दें। साथ ही स्कूल परिसर में कुत्तों का प्रवेश रोकने के लिए आवश्यक अवरोधक उपाय सुनिश्चित करें। यदि किसी बच्चे के साथ आवारा कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना होती है, तो बच्चे को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी, ताकि आवश्यक प्राथमिक इलाज समय पर उपलब्ध कराया जा सके।

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश लागू (CG School Stray Dog Control)

CG School Stray Dogs:  शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन निर्देशों का उद्देश्य प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए सुरक्षित, भय-मुक्त और अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप तथा पशुधन विकास विभाग के मार्गदर्शन में यह अभियान पूरे प्रदेश में तेजी और संवेदनशीलता के साथ लागू किया जा रहा है।

 ⁠

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों, बीईओ, बीआरसी, सीआरसी तथा स्कूल प्रबंधन समितियों से अपेक्षा की है कि वे इन दिशा-निर्देशों का कठोरतापूर्वक पालन सुनिश्चित करें और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।