CG Vidhan Sabha Mansoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज फिर हंगामे के आसार! खाद संकट से लेकर भारतमाला घोटाले तक कई मुद्दों पर गरमाएगा सदन
CG Vidhan Sabha Mansoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज फिर हंगामे के आसार! खाद संकट से लेकर भारतमाला घोटाले तक कई मुद्दों पर गरमाएगा सदन Raipur News
CG Vidhan Sabha Mansoon Session/Image Source: IBC24
- छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन आज,
- छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज फिर हंगामे के आसार,
- खाद और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर हंगामा संभव,
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज चौथा है। इस दिन सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और प्रश्नकाल के दौरान हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है। खासकर खाद और उर्वरकों की स्थिति को लेकर सदस्यों के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हो सकती है।
CG Vidhan Sabha Mansoon Session: प्रश्नकाल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री उमेश पटेल खाद की कमी को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे। वे डीएपी उर्वरक की उपलब्धता और रासायनिक खाद की स्थिति पर संबंधित मंत्री से जवाबदेही की उम्मीद कर रहे हैं। इस विषय पर कृषि और संबंधित विभाग के मंत्री रामविचार नेताम और ओपी चौधरी से भी सवाल किए जाएंगे। सदन में हाउसिंग बोर्ड से जुड़े सवाल भी प्रमुखता से उठाए जाएंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर और सुशांत शुक्ला अपने ही मंत्री को घेरते हुए नजर आएंगे।
CG Vidhan Sabha Mansoon Session: ध्यानाकर्षण काल में भारतमाला परियोजना से जुड़े घोटाले के मामले को भी सदन में उठाया जाएगा। पूर्व मंत्री धरमलाल कौशिक द्वारा उठाए गए इस ध्यानाकर्षण पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा जवाब देंगे। इसके अलावा राघवेंद्र सिंह ने विजय शर्मा के विभाग से जुड़े एक अन्य मामले को लेकर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। एक और महत्वपूर्ण विषय ग्राम पंचायतों को निर्माण एजेंसी बनाने के शासन नियमों के विरुद्ध कदम पर भी सदन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
CG Vidhan Sabha Mansoon Session: इसके साथ ही आज दो महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों पर भी आज चर्चा होगी। इनमें भू-राजस्व संशोधन संहिता के तहत करीब आधा दर्जन संशोधन प्रस्ताव शामिल हैं जिन पर सदन में गहन विचार-विमर्श होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह संशोधन प्रस्ताव पास भी हो सकता है। वहीं निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पर भी आज विस्तार से चर्चा होगी जिससे शिक्षा क्षेत्र में संभावित सुधारों का मार्ग प्रशस्त होगा।

Facebook



