Swachh Survekshan Award: छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया स्वच्छता में परचम, स्वच्छ सर्वेक्षण में फिर मिलेंगे राष्ट्रीय अवार्ड, सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी सम्मानित

Swachh Survekshan Award: छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया स्वच्छता में परचम, स्वच्छ सर्वेक्षण में फिर मिलेंगे राष्ट्रीय अवार्ड, सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी सम्मानित Raipur News

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 07:07 AM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 07:07 AM IST

Swachh Survekshan Award/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया स्वच्छता में परचम,
  • सात शहरों को राष्ट्रीय पुरस्कार,
  • राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी सम्मानित,

रायपुर: Raipur News: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। राज्य के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता के विभिन्न मानकों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। Swachh Survekshan Award

Read More: India USA Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- भारत के साथ डील के बेहद करीब, पत्र भेजूंगा तो समझौता हो जाएगा

Swachh Survekshan Award: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान करेंगी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, विभागीय अधिकारी और संबंधित निकायों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Read More: Aaj Ka Rashifal 17 July 2025: इन राशि वालों के लिए संभावनाओं से भरा रहेगा आज का दिन, जमकर बरसेगा पैसा, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, अवसर का पूरा उठाएं लाभ

Swachh Survekshan Award: बता दें की प्रदेश के बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। रायपुर नगर निगम को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से मिनिस्ट्रीयल अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। सुपर स्वच्छता लीग श्रेणी में अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर को चयनित किया गया है।

"स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" में छत्तीसगढ़ को कितने पुरस्कार मिले?

छत्तीसगढ़ को कुल 7 पुरस्कार प्राप्त होंगे, जिनमें अलग-अलग श्रेणियों में राज्य के नगर निकायों को सम्मानित किया जाएगा।

"स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" में रायपुर को कौन सा अवॉर्ड मिला?

रायपुर नगर निगम को मिनिस्ट्रीयल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, जो केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है।

"स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" में अंबिकापुर को किस श्रेणी में चुना गया है?

अंबिकापुर को सुपर स्वच्छता लीग श्रेणी में चुना गया है, जिसमें श्रेष्ठ सफाई व्यवस्था का मूल्यांकन किया जाता है।

"स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" पुरस्कार समारोह कब और कहां होगा?

यह समारोह 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगा।

"स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किसने पुरस्कार प्रदान किए?

पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रदान किए जाएंगे।