Reported By: Supriya Pandey
,CG Weather Latest Update/ Image source: IBC24 File Photo
CG Weather Latest Update: रायपुर। उत्तर भारत में तपती गर्मी के बीच अब कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अप्रैल की शुरुआत से जहां तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं पिछले दो-तीन दिनों से आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से थोड़ी राहत मिली जरूर है, लेकिन सूरज की तेज किरणें लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि, प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान भी देखने को मिला। इसी बीच अब मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली और रायपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि, तेज हवा, अंधड़ और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।दो दिनों के बाद तापमान में वृद्धि का दौर शुरू होगा।
CG Weather Latest Update: मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि, एक सिस्टम बना हुआ हैं जिसकी वजह से प्रदेश के कई स्थानों पर आज बिजली गिरने की संभावना है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई स्थानों पर हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना भी है। दो दिनों के बाद मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में 5 दिनों के बाद तापमान में बदलाव के आसार हैं।