Ujjain Mangalnath Mandir Dispute Video/ Image source: IBC24
Ujjain Mangalnath Mandir Dispute Video: उज्जैन। मध्यप्रदेश में स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में विवाद होने का मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां श्रद्धालु को मंदिर के एक कर्मचारी ने चांटा मार दिया। फिर क्या था उस पर श्रद्धालु भड़क उठा और विवाद की स्थिति बन गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बेटे के लिए पूजा कराने पति-पत्नी मंगलनाथ मंदिर पहुंचे थे। पूजा की रसीद कटवाने के बाद जब वह गर्भगृह में प्रवेश कर रहे थे, तभी वहां मौजूद मंदिर कर्मचारी ने उन्हे रोका और देखते ही देखते उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कर्मचारी ने श्रद्धालु को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।
Ujjain Mangalnath Mandir Dispute Video: हालांकि, इस मामले का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मंगलनाथ मंदिर समिति के दो लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं, सहायक प्रबंधक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और फिर कोर्ट में पेश किया है।