CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में झमाझम बारिश, अचानक बदला मौसम का मिजाज, तीन संभागों में अलर्ट

CG Weather Update: राजधानी रायपुर के आसपास कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखी गई। वहीं गरियाबंद जिले में भी कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में झमाझम बारिश, अचानक बदला मौसम का मिजाज, तीन संभागों में अलर्ट

CG Weather Update today

Modified Date: October 20, 2024 / 03:52 pm IST
Published Date: October 20, 2024 3:50 pm IST

रायपुर/गरियाबंद: CG Weather Update, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन आज एक बार फिर से मौसम ने अचानक मिजाज बदल दिया है। राजधानी रायपुर के आसपास कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखी गई। वहीं गरियाबंद जिले में भी कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। मानसून की विदाई के बाद बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं बारिश की स्थिति बनी हुई है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के तीन संभागों के जिलों में हल्की माध्यम बारिश होने के आसार हैं। बीते दिनों बारिश थमने से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। उमस और गर्मी से लोग परेशान थे।

बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 22 अक्तूबर के आसपास मध्य बंगाल की कड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में भरपूर मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है। इससे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में नमी का आगमन होने से आगामी तीन दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की माध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं तीन दिनों के बारिश के बाद गतिविधि कम हो जाएगी।

 ⁠

read more:  CG News : पूर्व विधायक पर हमला, बदमाशों ने गाड़ी में किया पथराव, चुनाव हराने के बाद हटाई गई थी सुरक्षा

read more:  साउथ के सुपरस्टार पर टूटा दुखों का पहाड़! लंबी बीमारी के बाद मां का निधन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com