CG Weather Update Latest News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

CG Weather Update Latest News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगल कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

CG Weather Update Latest News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update News / Image Source: IBC24

Modified Date: April 28, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: April 28, 2025 11:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • तापमान में गिरावट
  • हीट वेव और बारिश का असर

रायपुर: CG Weather Update Latest News छत्तीसगढ़ में इन​ दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गर्मी के इस दौर में लोगों को बारिश और आंधी तूफान का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवा, गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Read More: MP Tech Growth Conclave 2025: सीएम मोहन यादव ने नई नीतियों का किया ऐलान, एमपी को औद्योगिक और तकनीकी हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम

CG Weather Update Latest News मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा जिले में अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

 ⁠

बता दें कि एक दिन पहले भी मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। बस्तर संभाग के बीजापुर में सबसे ज्यादा 68 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बालोद, मोहला-मानपुर, धमतरी और बलौदाबाजार जिले में भी हल्की से मध्मय बारिश हुई है। मौसम में बदलाव इन जिलों के तापमान में गिरावट है।

Read More: Industrial Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संकल्प से साकार हो रहा औद्योगिक मध्यप्रदेश का स्वप्न, 2025 में उद्योग एवं रोजगार के नए युग की शुरुआत

27 अप्रैल को बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां 43.2 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं रायपुर 43 डिग्री के दूसरे नंबर पर रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। पिछले एक हफ्ते में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में रात का तापमान सबसे कम रिकार्ड किया गया है। दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"