CG Weather Update Latest News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
CG Weather Update Latest News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगल कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update News / Image Source: IBC24
- 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी
- तापमान में गिरावट
- हीट वेव और बारिश का असर
रायपुर: CG Weather Update Latest News छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गर्मी के इस दौर में लोगों को बारिश और आंधी तूफान का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवा, गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
CG Weather Update Latest News मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा जिले में अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
बता दें कि एक दिन पहले भी मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। बस्तर संभाग के बीजापुर में सबसे ज्यादा 68 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बालोद, मोहला-मानपुर, धमतरी और बलौदाबाजार जिले में भी हल्की से मध्मय बारिश हुई है। मौसम में बदलाव इन जिलों के तापमान में गिरावट है।
27 अप्रैल को बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां 43.2 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं रायपुर 43 डिग्री के दूसरे नंबर पर रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। पिछले एक हफ्ते में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में रात का तापमान सबसे कम रिकार्ड किया गया है। दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया था।

Facebook



