CG Weather Update
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में तेज बारिश देखने को मिल सकता है। भारत मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में अगले कुछ दिन हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 30 सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
CG Weather Update: आईएमडी के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तर उड़ीसा में बने सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में तेज बारिश होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में आज हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ एक दो स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की आगे वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं।पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से जुड़ने वाले भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।