CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगे बादल, कई जिलों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगे बादल, कई जिलों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी...CG Weather Update Today: Clouds will rain again
CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में तीन दिन बाद फिर सक्रिय होगा मानसून,
- कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के आसार,
- उत्तर छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश की संभावना,
रायपुर: CG Weather Update Today: बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं भी चल रही हैं। हालांकि फिलहाल बारिश की गतिविधियां थम गई हैं जिससे अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर में शनिवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो आने वाले दिनों में 1 से 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के भीतर एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी या छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है।
CG Weather Update Today: उत्तर छत्तीसगढ़ के हालात इससे थोड़े भिन्न हैं। यहाँ लगातार चार दिनों तक हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी। लेकिन शनिवार सुबह से बारिश पूरी तरह थम गई और आसमान साफ होने लगा। दिन भर कभी धूप तो कभी बादल की स्थिति बनी रही जिससे हल्की गर्मी का अहसास हुआ। बारिश थमने से वातावरण में नमी बनी हुई है जिससे आगामी दिनों में उमस बढ़ने की संभावना है।

Facebook



