Nganthoi Sharma: एयर इंडिया की केबिन क्रू सदस्य नगंथोई शर्मा की अंतिम विदाई, पूरे मणिपुर में छाया मातम, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गई थी जान

एयर इंडिया की केबिन क्रू सदस्य नगंथोई शर्मा की अंतिम विदाई..Nganthoi Sharma: Last farewell to Air India cabin crew member Nganthoi Sharma

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 03:36 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 03:36 PM IST

Nganthoi Sharma | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मणिपुर की बेटी नगंथोई शर्मा की अंतिम विदाई,
  • अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गई थी जान,
  • इंफाल पहुंचा पार्थिव शरीर, आंखें नम,

इंफाल: Nganthoi Sharma अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाली एयर इंडिया की केबिन क्रू सदस्य कोंगब्राइलटपम नगंथोई शर्मा का पार्थिव शरीर शनिवार को इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया।

Read More : Witchcraft Accusations: टोनही बताकर महिला के घर घुसे दो युवक, फिर किया ये कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान 

Nganthoi Sharma नगंथोई शर्मा मणिपुर के थौबल जिले की रहने वाली थीं और 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में ड्यूटी पर थीं जो अहमदाबाद से उड़ान भरने के बाद दुर्भाग्यवश दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। एयर इंडिया की इस फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई जिसमें नगंथोई शर्मा समेत कुछ अन्य क्रू सदस्य घायल हुए थे।

Read More : Durg Gambling Raid: जुए के फड़ पर छापा बना विवाद! रसूखदारों को छोड़ने और 50 लाख की जब्ती छुपाने के आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश

Nganthoi Sharma नगंथोई शर्मा की स्थिति गंभीर थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी पार्थिव देह को विशेष विमान से इंफाल लाया गया जहां एयरपोर्ट पर परिवारजन, राज्य प्रशासन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भी शोक व्यक्त किया गया है।

"एयर इंडिया की अहमदाबाद विमान दुर्घटना" कब और कैसे हुई थी?

"एयर इंडिया की अहमदाबाद विमान दुर्घटना" 12 जून 2025 को हुई थी, जब फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ समय बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

"एयर इंडिया की अहमदाबाद विमान दुर्घटना" में कितने लोग घायल हुए थे?

इस दुर्घटना में कई क्रू सदस्य और यात्री घायल हुए थे, जिनमें से कोंगब्राइलटपम नगंथोई शर्मा की स्थिति अत्यंत गंभीर थी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

"कोंगब्राइलटपम नगंथोई शर्मा" कौन थीं और उनका संबंध मणिपुर से क्या था?

"कोंगब्राइलटपम नगंथोई शर्मा" एयर इंडिया की केबिन क्रू सदस्य थीं और मणिपुर के थौबल जिले की रहने वाली थीं। वे फ्लाइट AI-171 में ड्यूटी पर थीं।

"कोंगब्राइलटपम नगंथोई शर्मा" का पार्थिव शरीर कहां लाया गया और किसने श्रद्धांजलि दी?

उनका पार्थिव शरीर इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां परिवारजन, स्थानीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी और एयर इंडिया के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

क्या "एयर इंडिया की अहमदाबाद विमान दुर्घटना" को लेकर कोई आधिकारिक जांच हो रही है?

हाँ, एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से इस दुर्घटना को लेकर आधिकारिक जांच की जा रही है ताकि तकनीकी खामी की वजह और ज़िम्मेदारियों की पहचान की जा सके।