CGBUDGET2025: बजट 2025 में महिलाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान… आज दूसरा बजट पेश करेगी साय सरकार
CGBUDGET2025: बजट 2025 में महिलाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान... आज दूसरा बजट पेश करेगी साय सरकार| CGBUDGET2025 For Women
CGBUDGET2025| Photo Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन
- आज पेश हो रहा साय सरकार का दूसरा बजट
- बजट 2025 में महिलाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान
CGBUDGET2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। साथ ही आज दोपहर 12:30 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। प्रश्नकाल में मंत्री OP चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों पर चर्चा होगी। साथ ही कृषि,आदिम जाति,वक्फ आवास,पर्यावरण का मुद्दा उठेगा। आज पेश होने जा रहे बजट से किसान, युवा, महिलाएं, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग को ओपी चौधरी क्या-क्या सौगात देने वाले हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
Read More: CG Budget 2025: आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट.. महतारी वंदन योजना का बढ़ेगा दायरा, किसानों, युवाओं और नौकरीपेशा वर्ग के लिए भी खुलेगा सौगातों का पिटारा
छत्तीसगढ़ बजट से लोगों की उम्मीदें
छत्तीसगढ़ राज्य का ये 24वां बजट होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पिछला बजट 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का पेश किया था, जबकि इस बार 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जा सकता है। बजट में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना समेत युवाओं, किसानों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारी वर्ग के लिए कई अहम घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।
Read More: ICC Championship Trophy 2025: कीवियों का भी हुआ निपटारा अब कंगारुओं की चुनौती.. सेमीफाइनल में होगा हाईवोल्टेज मुकाबला
बजट 2025 में महिलाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान
माना जा रहा है कि बजट में सरकार महतारी वंदन योजना का बजट और उसका दायरा दोनों बढ़ा सकती है। नक्सल प्रभावित बस्तर और सरगुजा में इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट से जुड़े कामों का ऐलान हो सकता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। बड़े शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाइफाई की सुविधा, सेंट्रल लाइब्रेरी, स्टडी सेंटर जैसी घोषणाएं की जा सकती है। दूसरे राज्यों में पर्यटन क्षेत्र में सर्विस देने वाली कंपनियों को प्रदेश में काम मिल सकता है। सरकार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान भी कर सकती है।
Read More: #SarkarOnIBC24: Congress नेत्री की हत्या पर सियासी बवाल, सूटकेस में मिली लाश.. कितने राज?
सस्ती हुई विदेशी शराब
CGBUDGET2025: बता दें कि, बजट पेश होने से पहले आज सोमवार 3 मार्च को साय सरकार की एक और कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में बजट को मंजूरी देकर इसे सदन में पेश किया जाएगा। इस बैठक के लिए सभी मंत्रियों को सूचित किया गया है। बैठक विधानसभा के मुख्यमंत्री केबिन में की जाएगी। वहीं, कल हुए कैबिनेट की बैठक में अंग्रेजी शराब पर लगने वाला 9.5% आबकारी शुल्क खत्म किया गया है। इससे हर बोतल पर 40 रुपए से 3 हजार रुपए तक दाम घट जाएंगे।
आज पेश होगा Chhattisgarh का बजट, वित्त मंत्री OP Choudhary पेश करेंगे बजट || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर#CGBudget2025 #Chhattisgarh #BudgetWithIBC24
— IBC24 News (@IBC24News) March 3, 2025

Facebook



