CGPSC Scam: अभ्यर्थियों ने सीएम साय से मुलाकात कर परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग, इन अधिकारियों पर लगाया आरोप…
CGPSC candidates demand removal of exam controller: अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक और सचिव पर गड़बड़ी का आरोप भी लगाया है।
CGPSC Scam, image source : ibc24
CGPSC Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीजी पीएससी घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों ने कई दफ़ा आवाज उठाया है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद CGPSC अभ्यर्थियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि इस परीक्षा में हो रहे गड़बड़ी पर अब बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। बता दें कि सीजी पीएसी के इस घोटाले को लेकर CGPSC अभ्यर्थियों ने CM विष्णुदेव साय से मिलकर CGPSC के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य अधिकारी सालों से PSC में जमे हुए हैं। अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक और सचिव पर गड़बड़ी का आरोप भी लगाया है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने चयन सूची जारी की। इस सूची में पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष के साथ अन्य अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों का नाम था। इससे प्रदेश के युवाओं में आक्रोश बढ़ गया। तत्कालीन सरकार युवाओं के इस गुस्से को भांप नहीं पाई और चुनाव आते-आते मामला बेहद गरम हो गया। भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया।
CGPSC Scam: भाजपा के प्रदेश के नेता से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं ने पीएससी घोटाले को जमकर मुद्दा बनाया। ऐसे में युवाओं का भरपूर समर्थन भाजपा को मिला। अब युवा इस नई सत्ता से उम्मीद लगा रहे हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा। अब देखना ये होगा कि प्रदेश की ये नई सरकार युवाओं की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।

Facebook



