Chaitanya Baghel News: चैतन्य बघेल की कस्टोडियल रिमांड आज ख़त्म.. PMLA की विशेष कोर्ट में ED करेगी पेश, इधर कांग्रेस का विरोध तेज

विकास उपाध्याय ने कहा, भाजपा अडानी के साथ मिलकर रायगढ़ के तमनार में प्लांट लगाकर अवैध वृक्षों की कटाई का काम कर रही है। इसका विरोध भूपेश बघेल कर रहे थे। आज का ये आंदोलन भाजपा के उन नेताओं को जगाने के लिए है, जो ईडी, सीबीआई को कठपुतली की तरह उपयोग कर रही है। ये आंदोलन भाजपा की गलत नीतियों और हिटलरशाही के विरोध में है।

Chaitanya Baghel News: चैतन्य बघेल की कस्टोडियल रिमांड आज ख़त्म.. PMLA की विशेष कोर्ट में ED करेगी पेश, इधर कांग्रेस का विरोध तेज

Chaitanya Baghel to appear in court today || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 22, 2025 / 10:19 am IST
Published Date: July 22, 2025 10:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • चैतन्य बघेल की रिमांड आज खत्म, कोर्ट में पेशी
  • कांग्रेस आज दोपहर आर्थिक नाकेबंदी करने जा रही
  • भाजपा-कांग्रेस में चैतन्य बघेल मुद्दे पर तीखी बयानबाजी

Chaitanya Baghel News: रायपुर: शराब घोटाला मामले में संलिप्तात के आरोप में बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की पांच दिनों की कस्टोडियल रिमांड आज ख़त्म होने जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज चैतन्य को पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों की माने तो ईडी चैतन्य बघेल की रिमांड बढ़ाये जाने की मांग कोर्ट में कर सकती है। बघेल की पेशी को लेकर कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कोर्ट परिसर में बड़े पैमाने पर जवानों की तैनाती की गई है।

READ MORE: Jagdeep dhankhar resignation reason: उप राष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे की क्या ये है वजह?.. कांग्रेस की सामने आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

कांग्रेस आज करेगी आर्थिक नाकेबंदी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद से ही छत्तीसगढ़ राज्य में सियासी पारा सातवें आसमान पर है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। भाजपा चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी को जाँच एजेंसियों की सामान्य प्रक्रिया बता रही है तो वही दूसरी ओर इसे लेकर कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार पर हमलावर है। आज इसी मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी करने जा रही है। यह नाकेबंदी दोपहर 12 बजे से 2 बजे यानी दो घंटे की रहेगी। इस दौरान एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड सरीखे सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस नाकेबंदी की मुखालफत करते हुए इसे समर्थन देने से इंकार कर दिया है।

 ⁠

भाजपा ने साधा निशाना

कांग्रेस का आरोप है कि, विकास और जनकल्याण में विफल भाजपा की सरकार आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के राजनीतिक षड्यंत्र रच रही है। राज्य के खनिज और वन्य सम्पदा की लूट के सवाल से बचने के लिए भाजपा विपक्ष के खिलाफ जाँच एजेंसियों का सहारा ले रही है।

बहरहाल इस मुद्दे पर भाजपा के दिग्गज नेता और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने पूर्व सीएम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने वीडियो जारी कर पूछा है कि, क्या इससे पहले 2 हजार 500 करोड़ लगाकर भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल किसी तरह की समाजसेवा करते थे? नहीं ऐसा नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के खजाने में जो पैसा जाता, उसे मिल बांटकर अपना घर भरने का का काम किया गया है।

Chhattisgarh Congress Arthik Nakebandi: संतोष पांडेय ने आगे कहा, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर और 22 आबकारी के निलंबित अधिकारियों ने मिलकर इस काम को किया है।

संतोष पांडेय ने दावा किया कि, ईडी के अनुसार, अपराध में यह सभी शामिल है। भूपेश बघेल ने छत्त्तीसगढ़िया के नाम पर प्रदेश को ठगने का काम किया है। सदाचार का साथ देने वाला छत्तीसगढ़, कभी भ्र्ष्टाचार का साथ नहीं दे सकती है।

कांग्रेस ने दिया जवाब

सांसद संतोष पांडेय के बयान पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा कि, देशभर में भाजपा तानाशाही रवैया अपना रही है, हिटलरशाही दिखा रही है। जो राजनीतिक दल उनकी विचारधाराओं को नहीं मानती और जो इनसे फ्रंट में आकर लड़ाई लड़ती है या तो उनके यहां ई़डी, इनकम टैक्स, सीबीआई का फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। भूपेश बघेल लगातार कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पांच साल सरकार में ऐतिहासिक काम किया। जनता की सहूलियत के लिए का किया। भाजपा किसानों को खाद नहीं दे पा रही है, 10 हजार स्कूलों को बंद कर रही है।

READ ALSO: Rajya Sabha Today News: संसद में गूंजेगा बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण का मुद्दा!.. AAP सांसद संजय सिंह समेत कई सांसदों ने दिया स्थगन प्रस्ताव

Chhattisgarh Congress Arthik Nakebandi: विकास उपाध्याय ने कहा, भाजपा अडानी के साथ मिलकर रायगढ़ के तमनार में प्लांट लगाकर अवैध वृक्षों की कटाई का काम कर रही है। इसका विरोध भूपेश बघेल कर रहे थे। आज का ये आंदोलन भाजपा के उन नेताओं को जगाने के लिए है, जो ईडी, सीबीआई को कठपुतली की तरह उपयोग कर रही है। ये आंदोलन भाजपा की गलत नीतियों और हिटलरशाही के विरोध में है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown