CG Chandkhuri News: चंदखुरी में बदली जाएगी मूर्ति.. BJP के इस फैसले पर शुरू हुई सियासत, जानें कांग्रेस क्यों नाराज.. | Chandkhuri mata kaushalya News

CG Chandkhuri News: चंदखुरी में बदली जाएगी मूर्ति.. BJP के इस फैसले पर शुरू हुई सियासत, जानें कांग्रेस क्यों नाराज..

Edited By :   Modified Date:  January 23, 2024 / 10:54 AM IST, Published Date : January 23, 2024/10:54 am IST

रायपुर: सरकार वापसी करते ही भाजपा ने प्रदेश में कई सांस्कृतिक बदलाव के संकेत दिए थे। इनमे सबसे ऊपर था राजिम का नाम। भाजपा ने फैसला किया था कि राजिम पुन्नी मेला का नाम फिर से बार राजिम कुम्भ रखा जाएगा। इसके पीछे दलील थी कि भाजपा एक बार फिर से कुम्भ के नाम पर राजिम के राष्ट्रीय पहचान को स्थापित करना चाहती हैं। इसी तरह का एक और नया फैसला कौशल्या माता के चंदखुरी धाम को लेकर किया गया हैं। यहाँ भी प्रतिमा को बदलने की बात प्रदेश धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कही हैं। सरकर के इसी फैसले के बाद एक बार फिर से पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए है।

Chhattisgarh Tableau 2024: राजपथ पर छत्तीसगढ़ के मनोरम झांकी की झलक.. नेशनल-मीडिया से मिली जमकर तरीफ़ें, जानें क्या होगी खासियत

इस फैसले पर छत्तीसगढ़ पीसीसी के प्रमुख दीपक बैज ने कहा कभी मूर्ति बदलना, कभी नाम बदलना ही भाजपा सरकार का काम हैं। बीजेपी के पास इसके सिवाय कोई काम नहीं हैं। बैज ने कहा कांग्रेस को कोसना छोड़ सरकार को अपना काम करना चाहिए।

CG AAP News: प्रदेश में खात्मे की तरफ ‘आम आदमी पार्टी’!.. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 500 से ज्यादा थामेंगे BJP का दामन

बता दें कि धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर में सोमवार 22 जनवरी को चंदखुरी समेत राजधानी रायपुर के विभिन्न धार्मिक स्थलों में आयोजित रामोत्सव समारोह में शामिल हुए। मंत्री अग्रवाल ने दूधाधारी मठ स्थित राम दरबार, सदर बाजार स्थित मंदिर एवं आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और समस्त प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers