‘हाशिए में तो मैं भी हूं…’ नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होते ही बोले पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू

'हाशिए में तो मैं भी हूं...' नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होते ही बोले पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू! Chandra Shekhar Sahu big Statement

‘हाशिए में तो मैं भी हूं…’ नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होते ही बोले पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू
Modified Date: May 1, 2023 / 01:45 pm IST
Published Date: May 1, 2023 1:45 pm IST

रायपुर: Chandra Shekhar Sahu big Statement  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। नंद कुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मुद्दे पर भाजपा-कांग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं का बयान सामने आ रहा है। इसी कड़ी में चंद्रशेखर साहू का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: दोस्तों के साथ मिलकर कांग्रेस नेता और उसके भाई ने चौकी प्रभारी से की मारपीट, अब पहुंचे हवालात

Chandra Shekhar Sahu big Statement  पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हाशिए में तो मैं भी हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि विचारधारा बदल जाए। नंदकुमार साय ने जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध किया और आज कांग्रेस में शामिल हुए यह आश्चर्यजनक है।

 ⁠

Read More: Nand Kumar Sai Join Congress : कांग्रेस के हुए नंदकुमार साय, BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कह दी ये बड़ी बात

इससे पहले नंदकुमार साय के कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि नंदकुमार साय को पूरा सम्मान प्रतिष्ठा पार्टी ने दिया है। नंदकुमार साय को नीचे से लेकर ऊपर तक पदों से नवाजा गया। कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने जीवन भर लड़ाई लड़ी लेकिन आज नंदकुमार साय कैसे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। यह सोचने का विषय है। आज भी पार्टी में उनका सम्मान है।

Read More: Naxal Encounter News: मुठभेड़ में दलम कमांडर सहित तीन नक्सली हुए ढेर, सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों पर हुआ था हमला

चार दशक से ज्यादा पुराना नाता बीजेपी से तोड़ा

तीन बार के लोकसभा सांसद और तीन बार के विधायक साय पूर्व में छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्य प्रदेश दोनों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। साय ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि उनके सहयोगी साजिश रच रहे थे। और उनकी छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे थे। जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"