चरणदास महंत ने फिर जताई राज्यसभा में जाने की इच्छा

चरणदास महंत ने फिर जताई राज्यसभा में जाने की इच्छा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: April 12, 2022 3:39 pm IST

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यसभा में जाने के लिए एक बार फिर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने राज्यसभा जाने के लिए फिर दूसरी बार इच्छा जताई  है। उन्होंने कहा कि मेरी अंतिम इच्छा है कि एक बार राज्यसभा जरूर जाऊं ।

उन्होंने कहा कि हालांकि राज्यसभा में भेजने का काम पार्टी हाईकमान का है । पर चाहें आज जाऊ या कल… छत्तीसगढ़ में 2 सीटों पर कहीं से भी कांग्रेस उन्हें राज्यसभा भेज सकती है ।

Read More: पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द निकलेगी 5000 से अधिक पदों पर भर्ती

 ⁠

बता दें कि इससे पूर्व उन्होंने अपने कोरिया प्रवास के दौरान चर्चा में कहा था कि मैं विधानसभा और लोकसभा जा चुका हूं । अब तक 11 बार चुनाव लड़ चुका हूं । केंद्रीय मंत्री भी रह चुका हूं । अभी विधानसभा अध्यक्ष हूं। अब मैं कम से कम एक बार राज्यसभा सांसद के तौर पर सेवा करना चाहता हूं। मैंने पार्टी तक राज्यसभा जाने की अपनी इच्छा जता दी है।


लेखक के बारे में