CG Mantrimandal Vistar News: विधायक गुरू खुशवंत साहेब के घर के बाहर लगा समर्थकों का जमावड़ा.. इधर स्टेट गैरेज में तीन गाड़ियां तैयार, कल पहुंचेगी राजभवन..
कल यानी बुधवार को मंत्रीमण्डल का विस्तार किया जाएगा। तीन नए विधायक साय कैबिनेट में शामिल होंगे। तीनों ही नए मंत्रियों को कल राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।
Names of three new ministers of Chhattisgarh || Image- ibc24 News
- खुशवंत साहेब के आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा।
- कल होगा छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार।
- साय सरकार में तीन नए मंत्री लेंगे शपथ।
Chhattisgarh Mantrimandal Vistar News: रायपुर: आरंग विधायक और सतनामी समाज के गुरू खुशवंत साहेब के आरंग स्थित आवास के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया है। समर्थन लगातार जयघोष के नारें लगा रहें है। हालांकि वे अपने आवास पर मौजूद नहीं है लेकिन समर्थकों को उम्मीद है कि, कल बुधवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में उन्हें बतौर मंत्री साय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। हालांकि अब तक किन विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा यह तय नहीं है। बावजूद इसके खुशवंत साहेब के साथ ही अमर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव के नामों की चर्चा जोरों पर है।
दूसरी तरफ रायपुर स्थित स्टेट गैरेज के अधीक्षक आरके अग्रवाल ने बताया है कि, उन्हें तीन गाड़िया तैयार रखने को कहा गया है। जिसके बाद तीन गाड़ियां पूरी तरह तैयार है।
Chhattisgarh Mantrimandal Vistar News: बता दें कि, काफी कवायद के बाद आख़िरकार छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख तय हो गई है। कल यानी बुधवार को मंत्रीमण्डल का विस्तार किया जाएगा। तीन नए विधायक साय कैबिनेट में शामिल होंगे। तीनों ही नए मंत्रियों को कल राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।
कल साय कैबिनेट में शामिल होंगे 3 नए मंत्री
https://t.co/bgJ01RUvdQ— IBC24 News (@IBC24News) August 19, 2025

Facebook



