CG Weather Report : छत्तीसगढ़ वालों के लिए जरूरी खबर, अगले दो दिनों तक इन जिलों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नवंबर की शुरुआत से छत्तीसगढ़ में ठंड तेज हो गई है और तापमान लगातार गिर रहा है। उत्तर से चल रही ठंडी हवाओं के कारण कई जिलों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, राजनांदगांव, कबीरधाम, मुंगेली, दुर्ग, रायपुर और कोरबा में अगले चार दिनों के लिए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में भी रात के समय कड़ाके की ठंड और कोहरा महसूस हो रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए जरूरी सावधानियाँ अपनाने की अपील की है।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 06:26 PM IST

CG Weather Report / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी।
  • रायपुर में रात के समय कड़ाके की ठंड और कोहरा दिखने लगा
  • मौसम विभाग ने ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की।

CG Weather Report  रायपुर : नवंबर की शुरुआत होते ही छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी थी। इसके बाद से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तापमान में हर दिन गिरावट भी दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में आने वाले चार दिनों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।

CG Weather Report  मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिर रहा है। अगले 4 दिन तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीत लहर चलने की आशंका है। इनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, राजनांदगांव, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दुर्ग, रायपुर और कोरबा जैसे जिले शामिल है। मौसम विभाग ने ठंड से बचने के लिए जरुरी उपाय करने की अपील की है।

रायपुर में ऐसा है मौसम का मिजाज

CG Weather Report  आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठंड का असर दिखने लगा है। रात होते ही यहां शीतलहर चलने के साथ कोहरा भी नजर आता है । इस साल राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुछ दिनों पहले भी मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

इन्हे भी पढ़ें:

किन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है?

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, राजनांदगांव, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दुर्ग, रायपुर और कोरबा में शीतलहर का अलर्ट है।

रायपुर का मौसम कैसा रह रहा है?

रायपुर में रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है, ठंडी हवाएँ चल रही हैं और सुबह कोहरा भी नजर आता है।

ठंड से बचने के लिए क्या उपाय करें?

गर्म कपड़े पहनें, रात में बाहर जाने से बचें, हीटर/अंगीठी का सुरक्षित उपयोग करें और बुजुर्गों व बच्चों को विशेष सुरक्षा दें।