छत्तीसगढ़ को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, खुद की उप​लब्धि बताने में जुटा सत्ता पक्ष और विपक्ष

Chhattisgarh gets five national awards: वहीं उनके बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री राजेश मूणत कहते हैं कि कांग्रेस के समय तो घोटाले हुए थे, उन्हें इसी का पुरस्कार लेना चाहिए।

छत्तीसगढ़ को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, खुद की उप​लब्धि बताने में जुटा सत्ता पक्ष और विपक्ष

Chhattisgarh gets five national awards

Modified Date: July 18, 2024 / 05:40 pm IST
Published Date: July 18, 2024 5:40 pm IST

रायपुर। Chhattisgarh gets five national awards छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से मिलने वाले पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों काे लेकर सियासत तेज है। यूं तो पुरस्कार सूडा और चार निकायों को मिल रहा है, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हो गए हैं। आखिर छत्तीसगढ़ को मिल रहे राष्ट्रीय पुरस्कारों पर क्यों तेज है श्रेय लेने की राजनीति..देखिए इस रिपोर्ट में….

छत्तीसगढ़ को एक बार फिर पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव समेत विभागीय अफसर इसे प्राप्त किए। सूडा और बिलासपुर, रायगढ़, चांपा और भाटापारा का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है। यह पुरस्कार राज्य में शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रदान किए जा रहे हैं।

read more: गढ़चिरौली मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, उन पर कुल 86 लाख रुपये का था इनाम

 ⁠

वास्तव में इन पुरस्कारों का मिलना निकायों के लिए उत्साहजनक है लेकिन पुरस्कारों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में श्रेय की राजनीति भी शुरु हो गई है। भाजपा जहां प्रदेश के चार निकायों और सूडा को मिलने जा रहे राष्ट्रीय पुरस्कारों को प्रदेश के लिए उपलब्धि बता रही है। इसके लिए सरकार के जिम्मेदार लोगों को श्रेय दिया जा रहा है।

वहीं कांग्रेस का दावा है कि पुरस्कार तो दरअसल कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए कामों की वजह से मिल रहा है। बीते 6 माह में भाजपा की सरकार ने तो ऐसा कोई काम ही नहीं किया है जिसकी वजह से पुरस्कार मिले। पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया कहते हैं भाजपा की सरकार कांग्रेस के समय हुए कामों का पुरस्कार ले रही है। वहीं उनके बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री राजेश मूणत कहते हैं कि कांग्रेस के समय तो घोटाले हुए थे, उन्हें इसी का पुरस्कार लेना चाहिए।

read more: Guru Pradosh Vrat 2024 Upay: आज शाम एक मुट्ठी काले तिल से करें ये उपाय, महादेव की कृपा से घर में बनी रहेगी बरकत

छत्तीसगढ़ को मिल रहे राष्ट्रीय पुरस्कारों को लेकर भले ही श्रेय लेने की राजनीति देखने को मिले, लेकिन खुशी की बात ये है कि राष्ट्रीय पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ अपनी जगह बनाए हुए है। ऐसे में उम्मीद यही की जा सकती है कि और भी निकाय बेहतर कामकाज कर राष्ट्रीय पुरस्कारों की सूची में अपना स्थान बनाएं और प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर दें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com