CG Daru Rate List 2024-25: छत्तीसगढ़ में मिलेगी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की दारू, इतना महंगा हो गया क्वार्टर, जानिए कितने में आएगा एक बोतल प्लेन, देखिए पूरी रेट लिस्ट | Chhattisgarh Me Mahanga Hua daru Kitne Me aayega ek Quarter Plane

CG Daru Rate List 2024-25: छत्तीसगढ़ में मिलेगी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की दारू, इतना महंगा हो गया क्वार्टर, जानिए कितने में आएगा एक बोतल प्लेन, देखिए पूरी रेट लिस्ट

CG Daru Rate List: छत्तीसगढ़ में मिलेगी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की दारू, इतना महंगा हो गया क्वार्टर, जानिए कितने में आएगा एक बोतल प्लेन

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2024 / 11:17 AM IST, Published Date : April 1, 2024/11:17 am IST

रायपुर: CG Daru Rate List छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को आज सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू कर दी है, जिसके बाद शराब की कीमतों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश में आज से क्वार्टर में 10 रुपए और बोतल में 40 रुपए महंगा हो गया है। ग्रेजी शराब के दाम में 20 से 300 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। बढ़ी हुई शराब की कीमतें आज से लागू कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने ये फैसला सरकारी खजाने में अधिक राजस्व की आय को देखते हुए किया है।

Read More: Rule Change From 1st April: आज से देश में होंगे ये बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

CG Daru Rate List मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में लगाए गए सभी सेस को हटा दिया है और नई आबकारी नीति के तहत कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। नई दर के अनुसार अब मसाला 750 एमएल 440 और प्लेन 375 एमएल 220 रुपए में मिलेगी।

Read More: Medicine Price Hike : एंटीबायोटिक्स से लेकर पेन किलर तक महंगी हुई ये दवाइयां, यहां जानें नए दाम 

वहीं देसी शराब के सिंडीकेट को खत्म करने के लिए अब सरकार ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की दो कंपनियों को निविदा में शामिल किया है। इससे देसी शराब दुकानों में दो की जगह पांच से दस प्रकार के नए ब्रांड भी मिलेंगे।

Read More: Karan Sharma and Pooja Singh Wedding: दूसरी बार दुल्हन बनी ‘दीया और बाती’ की एक्ट्रेस, इस एक्टर के साथ लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग को 11,000 करोड़ रुपए के राजस्व वसूली का टारगेट फिक्स किया है। इस वजह से क्वार्टर में 10 और बोतल में 40 रुपए की वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं प्रदेश में फिर से अहाता पद्धति भी शुरू किए जाने की खबर है, जिसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है।

Read More: Sheetla Saptami 2024: आज मनाई जाएगी शीतला सप्तमी, इस विधि से करें मां शीतला की पूजा मिलेगा व्रत का लाभ

 

CG Daru Rate List by ishare digital on Scribd

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp