Medicine Price Hike : एंटीबायोटिक्स से लेकर पेन किलर तक महंगी हुई ये दवाइयां, यहां जानें नए दाम

Medicine Price Hike : नए फाइनेंशियल ईयर में दवाइयों के दाम में बड़ा बदलाव हुआ है। आज से 500 से ज्यादा दवाइयां महंगी हो गई हैं।

Medicine Price Hike : एंटीबायोटिक्स से लेकर पेन किलर तक महंगी हुई ये दवाइयां, यहां जानें नए दाम

Medicine Failed In Quality Test

Modified Date: April 1, 2024 / 11:05 am IST
Published Date: April 1, 2024 11:05 am IST

नई दिल्ली : Medicine Price Hike : देश में आज एक अप्रैल नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ ही देश में शराब महंगी हुई है और गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। इसी के साथ ही कई अन्य बड़े नियमों में भी बदलाव हुआ है। वहीं ऍम जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि नए फाइनेंशियल ईयर में दवाइयों के दाम में बड़ा बदलाव हुआ है। आज से 500 से ज्यादा दवाइयां महंगी हो गई हैं। दवाइयों के रेटों में करीब 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ऐसे में अब लोगों को एंटी-बयोटिक्स से लेकर पेनकिलर तक खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी।

बता दें कि, कैंसर, दिल की बीमारी, एनीमिया, मलेरिया, एंटी-सेप्टिक को मिलाकर सभी दवाइयां आज से नए रेट पर मिलेंगी। दरअसल, सरकार ने दवा कंपनियों को एनुअल होलसेल प्राइज इंडेक्स (WPI) के अनुसार दवाइयों के रेट बढ़ाने की परमिशन दी है। नियमानुसार दवा कंपनियां एक साल में रेटों में 10 प्रतिशत का ही इजाफा कर सकती है, लेकिन इस बार 2 प्रतिशत ज्यादा यानी 12 प्रतिशत ज्यादा रेट बढ़ाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Karan Sharma and Pooja Singh Wedding: दूसरी बार दुल्हन बनी ‘दीया और बाती’ की एक्ट्रेस, इस एक्टर के साथ लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें 

 ⁠

क्यों इतने बढ़े दवाइयों के दाम

Medicine Price Hike :  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ सालों में फार्मा सेक्टर से जुड़े प्रोडक्ट 15 से 100 प्रतिशत तक महंगे हुए हैं। इन प्रोडक्ट में पैरासिटामोल, ग्लिसरीन, प्रोपलीन ग्लाइकोल, सिरप, सॉल्वैंट्स आदि शामिल हैं। पेनिसिलिन भी महंगी हो गई। इसके चलते भारतीय दवा निर्माताओं ने सरकार ने मेडिसिन फॉर्मूलेशन के दामों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की परमिशन मांगी। अन्य दवाइयों के दामों में भी वे 20 प्रतिशत का इजाफा करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने उन्हें 12 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की परमिशन दी। साल 2023 में दवा कंपनियों ने 11 प्रतिशत रेट बढ़ाए थे।

यह भी पढ़ें : Sheetla Saptami 2024: आज मनाई जाएगी शीतला सप्तमी, इस विधि से करें मां शीतला की पूजा मिलेगा व्रत का लाभ 

ये दवाइयां आज से हुई महंगी

Medicine Price Hike :  विटामिन टैबलेट्स, स्टेरॉयड, पेन किलर्स, TB, कैंसर, मलेरिया, HIV एड्स, एंटी-बयोटिक्स, एंटी डोट्स, एनीमिया, पार्किंसंस, डिमेशियां की दवाएं, एंटी-फंगल मेडिसिन, दिल की बीमारी वाली दवाइयां, त्वचा रोग से जुड़ी औषधियां, प्लाजमा, एंटी-वायरल मेडिसिन, एंटीसेप्टिक्स और कीटाणुनाशक दवाइयां महंगी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.