Chhattisgarh News: कवर्धा से रायपुर तक वोटिंग का अनोखा खेल! रियाज हुसैन ने तीन जगह बनवाया वोटर ID, गृह मंत्री ने किया बड़ा खुलासा
Chhattisgarh News: कवर्धा से रायपुर तक वोटिंग का अनोखा खेल! रियाज हुसैन ने तीन जगह बनवाया वोटर ID, गृह मंत्री ने किया बड़ा खुलासा
Chhattisgarh News/Image Source: IBC24
- कवर्धा फर्जी वोटर आईडी मामल,
- गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान,
- पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर लगाए गंभीर आरोप,
रायपुर: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सियासत में इस समय बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के बीच राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर बड़ा हमला बोला है। गृह मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कवर्धा के एक मामले का खुलासा करते हुए कांग्रेस पर फर्जी मतदान कराने का गंभीर आरोप लगाया है।
Chhattisgarh News: गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि 75 वर्षीय रियाज हुसैन नामक व्यक्ति ने वर्ष 2023 में Form-6 भरकर सबसे पहले कवर्धा में अपना वोटर आईडी बनवाया और वहां मतदान किया। लेकिन इसके बाद उन्होंने रायपुर की दो अलग-अलग जगहों पर भी फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड बनवाया जो कानूनन पूरी तरह अवैध है। विजय शर्मा ने दस्तावेज़ दिखाते हुए बताया कि रियाज हुसैन का जन्म वर्ष 1948 में हुआ है और उन्होंने 2023 में यानी 75 वर्ष की उम्र में पहली बार कवर्धा में फॉर्म-6 भरकर नाम जुड़वाया। बाद में जब सत्ता परिवर्तन की स्थिति बनी तो उन्होंने रायपुर पश्चिम क्षेत्र में फिर से दो बार Form-6 भरकर नए वोटर आईडी बनवा लिए।
रियाज हुसैन का अनोखा कारनामा! 75 साल के जीवन में पहली बार इन्होंने Form-6 भरकर कवर्धा में वोटर आईडी बनवाया और वहीं मतदान किया। इसके बाद रायपुर की दो जगहों पर भी नया वोटर आईडी तैयार कर लिया।
यह फर्जी मतदान कांग्रेस और मोहम्मद अकबर की चालबाज़ी का नतीजा है।
पूरा सच इस वीडियो में… pic.twitter.com/QzsrqMAOhA— Vijay sharma (@vijaysharmacg) September 9, 2025
Read More : जिला शिक्षा अधिकारी का बड़ा एक्शन, स्कूल से गायब थे इतने कर्मचारी, अब एक झटके में चली गई नौकरी
Chhattisgarh News: गृह मंत्री के अनुसार रियाज हुसैन का नाम रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 700 में दर्ज है और वे एक ही समय में तीन जगहों पर वोटर लिस्ट में पंजीकृत पाए गए हैं। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह गैरकानूनी है और स्पष्ट रूप से वोट चोरी को दर्शाती है। विजय शर्मा ने इस पूरे मामले को कांग्रेस की साजिश बताया और आरोप लगाया कि यह सब पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर की शह पर हुआ। उन्होंने कहा की यह कांग्रेस की वोट चोरी की चालबाज़ी का हिस्सा है और हम इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। कानून के तहत जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Facebook



