Chhattisgarh Nyay Yatra: राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस निकालेगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा, सरकार की विफलताओं को करेंगे उजागर
Chhattisgarh Nyay Yatra: राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस निकालेगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा, सरकार की विफलताओं को करेंगे उजागर
Chhattisgarh Nyay Yatra
रायपुर। Chhattisgarh Nyay Yatra: कांग्रेस राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तरह ही छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा निकालने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार यह न्याय यात्रा 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निकाली जाएगी। जिसमें प्रदेशभर के कांग्रेस पार्टी के सदस्य शामिल होंगे। बताया गया कि,यह यात्रा गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली गढ़पुरी में पूजा-अर्चना करेगी और पैदल मार्च शुरू करेगी।
वहीं बातचीत के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, हमारी इस यात्रा का नाम छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा है। जो राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था को लेकर विफलता को उजागर करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बलौदाबाजार घटना के बाद अपनी विफलता को छुपाने के लिए उन्होंने निर्दोषों को गिरफ्तार किया गया है। साहू समाज के 3 बेटों की हत्या हुई और आज कवर्धा जल रहा है।
Chhattisgarh Nyay Yatra: वहीं इसकी पहली और दूसरी घटना को सरकार के द्वारा रोका जा सकता था। वहीं इस बीच हुई तीसरी घटना में पुलिस पीट- पीट कर बर्बरता से मार डाला गया। इनता ही नहीं इस घटना को भी छिपाने का प्रयास भी किया है। ऐसे में इस दिनों लागतार बढ़ रही घटनाओं से अब प्रदेश की जनता सहम गई है। गिरौदपुरी से रायपुर तक गुरु घासीदास के संदेश को लेकर 6 दिन में यात्रा पूरी होगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



