IBC24 Shakti Samman 2025: IBC24 के मंच पर छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ज्योति अग्रवाल को मिला शक्ति सम्मान, एक्ट्रेस रवीन टंडन ने किया सम्मानित
IBC24 Shakti Samman 2025: IBC24 के मंच पर छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ज्योति अग्रवाल को मिला शक्ति सम्मान, एक्ट्रेस रवीन टंडन ने किया सम्मानित
IBC24 Shakti Samman 2025/ Image Credit: IBC24
- IBC24 शक्ति सम्मान 2025 का आयोजन किया है।
- इस भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की 23 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।
- छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल का डायरेक्टर ज्योति अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।
रायपुर। IBC24 Shakti Samman 2025: बीते 16 वर्षों से खबरों के प्रति जवाबदेही निभाने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी अहम भूमिका निभाने वाला प्रदेश का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल IBC24 एक बार फिर अपनी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए IBC24 शक्ति सम्मान 2025 का आयोजन किया। इस भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की 23 विशिष्ट महिलाओं को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन ने इन सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया। यह सम्मान उन महिलाओं को दिया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य कर समाज में एक मिसाल कायम की है।
सास सत्या बाला अग्रवाल के विजन को बढ़ाया आगे
वहीं आज के इस कार्यक्रम में ज्योति अग्रवाल भी पहुंची, जो एक प्रेरणादायक शिक्षाविद हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने स्कूल को उत्कृष्टता की ओर ले जाने में मदद की है। उन्होंंने डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया।
IBC24 Shakti Samman 2025: इसके साथ ही उन्होंने समाज सेवा और विद्यालय प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान दिया। ज्योति अग्रवाल ने दूरदर्शी सास सत्या बाला अग्रवाल के विजन को आगे बढ़ाया और स्कूल को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया। वर्तमान में स्कूल में 2000 से अधिक छात्र अध्यनरत हैं, जो उनकी सफलता का प्रमाण है।

Facebook



