CG Reservation in Promotion: छत्तीसगढ़ में ‘पदोन्नति में आरक्षण’ की मांग.. इस विभाग के कर्मचारियों की चेतावनी, 10 मार्च से सामूहिक अवकाश
संघ ने सरकार और कंपनी प्रशासन से जल्द से जल्द मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है, ताकि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Chhattisgarh Reservation in Promotion || Image- Demo pic IBC24 News
- विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग संघ ने पदोन्नति में आरक्षण की मांग पर दी आंदोलन की चेतावनी
- 10 हजार कर्मचारी 10 मार्च को रहेंगे अवकाश पर, 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी
- संघ बोला—पदोन्नति में आरक्षण लागू करें, नहीं तो विद्युत आपूर्ति बाधित होने की होगी जिम्मेदारी
Chhattisgarh Reservation in Promotion: रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी संघ ने पदोन्नति में आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष आर.एल. ध्रुव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विद्युत कंपनी प्रबंधन पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया।
छत्तीसगढ़ में पदोन्नति में आरक्षण का मामला
संघ का कहना है कि पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विद्युत कंपनी में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना चाहिए। लेकिन, प्रबंधन इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहा है।
10 से सामूहिक अवकाश
Chhattisgarh Reservation in Promotion: संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो 10 मार्च को प्रदेशभर में 10,000 से अधिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बावजूद समाधान नहीं हुआ तो 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। संघ ने स्पष्ट किया कि हड़ताल के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।
संघ ने सरकार और कंपनी प्रशासन से जल्द से जल्द मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है, ताकि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Facebook



