Ajay Chandrakar in CG Assembly: ‘आप उत्तर दीजिए…मेरे से प्रश्न मत कीजिए…’ जानिए क्यों अजय चंद्राकर ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सदन में दिखाए तीखे तेवर
Clash Between Ajay Chandrakar and Shyam Bihari Jaiswal | आप उत्तर दीजिए...मेरे से प्रश्न मत कीजिए...जानिए क्यों अजय चंद्राकर ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सदन में दिखाए तीखे तेवर
Ajay Chandrakar in CG Assembly: 'आप उत्तर दीजिए...मेरे से प्रश्न मत कीजिए...' Image Source: CG Vidhan Sabha Youtube
- अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग में उपकरण खरीदी का मुद्दा उठाया
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल ने सवालों का जवाब दिया
- छत्तीसगढ़ विधानसभा में गहमागहमी का माहौल बना
रायपुर: Clash Between Ajay Chandrakar and Shyam Bihari Jaiswal छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज की कार्रवाई हंगामेदार रही। सदन की कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान जहां एक ओर विपक्ष नहीं सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सरकार के मंत्रियों को घेरने की कोशिश की। पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग में उपकरण खरीदी में हुए घोटाले का मुद्दा उठाया, जिसका जवाब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल ने सदन के पटल पर रखा।
Clash Between Ajay Chandrakar and Shyam Bihari Jaiswal अजय चंद्राकर ने पूछा कि डायरेक्टर हेल्थ ने उपकरण खरीदी के लिए डिमांड की थी, जिसकी खरीदी सीजीएमएसी की ओर से खरीद की गई। आप ये बताने की कृपा करेंगे कि कितनी सामाग्री की डिमांड की गई और कितनी राशि खरीद के लिए उपलब्ध कराई गई? कितने दिन के भीतर उपकरणों और सामानों की सप्लाई की गई?
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के सवालों का जवाब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल दे रहे थे कि अचानक अजय चंद्राकर फिर उठ खड़े हुए और अपना सवाल फिर दोहराया। लेकिन श्याम बिहारी जायवाल ने जो जवाब दिया उससे अजय चंद्राकर संतुष्ट नजर नहीं आए और सदन में दोनों सदस्यों के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया।

Facebook



