“भाजपा में कोई आए, कोई जाए हमें फर्क नहीं पड़ता, अनुज शर्मा तो पहले से ही BJP से जुड़े हैं” CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान
CM Bhupesh Baghel
रायपुर : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बड़ी छलांग लगाईं हैं। भाजपा ने अलग-अलग क्षेत्र में सेवारत तीन दिग्गजों को अपने पाले में करने में कामयाबी पाई है। पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीलकंठ टेकाम, छॉलीवुड अभिनेता, गायक अनुज शर्मा और पंथी नृत्य कलाकार और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. राधेश्याम बारले ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं। संभावना जताई जा रही हैं भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में इन तीनो की ही लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश करेगी यानी इन्हे विधानसभा चुनाव में टिकट देगी। (CM Bhupesh Baghel statement on Anuj Sharma BJP entry)
anuj sharma join bjp
बहरहाल तीनों के ही भाजपा प्रवेश पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अहम प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने तीनो ही लोगों के भाजपा प्रवेश पर कहा है की भाजपा में कोई भी आए-जाए हमें फर्क नहीं पड़ेगा। (CM Bhupesh Baghel statement on Anuj Sharma BJP entry) उन्होने अनुज शर्मा को लेकर कहा की वे पहले से ही BJP से जुड़े हैं।

Facebook



