CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘छत्तीसगढ़ी खेल को बढ़ावा देने वाले CM खेल रहे स्वीडन का गेम’, बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना…
CM Bhupesh Baghel is playing Sweden's game छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीति में 'कैंडी क्रश' गेम की एंट्री हो गई है।
CM Bhupesh Baghel is playing Sweden game
CM Bhupesh Baghel is playing Sweden game: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीति में ‘कैंडी क्रश’ गेम की एंट्री हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मोबाइल पर गेम खेलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो इंटरेनट पर साझा की है। इस मामले पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ी खेल को बढ़ावा देने का दावा करने वाले CM स्वीडन का गेम खेल रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकार ने शराब घोटाला, कोयला घोटाला, शिक्षा भर्ती घोटाला, महादेव ऐप, पीएम आवास घोटाला, चांवल घोटाला, PSC घोटाला के कमीशन को कैंडी के रूप में खाया है।
CM Bhupesh Baghel is playing Sweden game: वहीं बीजेपी प्रवक्ता संजय ने आगे कहा कि आम आदमी के हितों के फंड और विकास को क्रेश किया। बता दें कि बीते दिनों संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची ‘बीरबल की खिचड़ी’ की तरह हो गयी है! जो बताता है कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। इसलिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और गृह मंत्री में तालमेल नहीं दिख रहा है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



