Gold-Silver Price in Diwali: इस दिवाली नहीं खरीद पाएंगे सोना-चांदी! वजह और भाव जानकर उड़ जाएंगे होश…

Gold-Silver Price in Diwali ग्लोबलाइजेशन के दौर में किसी भी देश में होने वाली सकारात्मक व नकारात्मक चीजों का असर अन्य देशों पर पड़ता है।

  •  
  • Publish Date - October 12, 2023 / 01:34 PM IST,
    Updated On - October 12, 2023 / 01:36 PM IST

Gold Price Today

Gold-Silver Price in Diwali: नई दिल्ली। ग्लोबलाइजेशन के दौर में किसी भी देश में होने वाली सकारात्मक व नकारात्मक चीजों का असर अन्य देशों पर पड़ता है। अभी रूस में चल रहे युद्ध से होने वाले नुकसान से देश उबर भी नहीं पाया था कि अब इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया है। उद्योग जगत के जानकारों का मानना है कि इसका असर इतना जल्दी तो नहीं दिखने वाला है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसके काफी नकारात्मक असर देखने को मिलेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध का असर अब सोना और चांदी के मार्केट पर भी दिखेगा। आने वाला समय त्योहारों का है, जिसमें सोने और चांदी की खरीदारी जमकर होती है। युद्ध का असर पड़ा तो लोगों को आभूषणों की खरीद के लिए उन जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी।

यूएस फेड के मिनट्स जारी करने में यूएस फेड अधिकारियों की ओर से बीते दिन दिखाए गए नरम रुख के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत ने गुरुवार को तेजी पकड़ ली और यह 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया। गोल्ड ने लगातार चौथे सत्र में तेजी हासिल की है। वहीं, चांदी के भाव में भी उछाल दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों ने गोल्ड प्राइस और बढ़ने का अनुमान लगाया है।

फ्यूचर्स मार्केट में गोल्ड और सिल्वर का भाव

एमसीएक्स दिसंबर सोना वायदा गुरुवार को 134 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 58,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस बीच दिसंबर चांदी वायदा 410 रुपये या 0.59% की बढ़त के साथ 69,836 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। सराफा में लगातार चौथे सत्र में बढ़त जारी है। वहीं, गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती सफेद धातु यानी चांदी 22 डॉलर प्रति औंस के स्तर से ऊपर दर्ज की गई है।

सोने की कीमत में चमक की वजह

Gold-Silver Price in Diwali: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि मौजूदा इजराइल-हमास संकट ने पीली धातु को समर्थन दिया है और निवेशकों और वैश्विक केंद्रीय बैंकों के बीच इसकी सुरक्षित निवेश अपील बढ़ा दी है। वहीं, अमेरिकी फेड अधिकारियों के नरम संकेतों के कारण सोने की कीमतों को बल मिला है। इससे कीमती धातु में तेजी आई है और पिछले लगातार चार कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतें चढ़ी हैं। वहीं, अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी पैदावार में गिरावट ने इस तेजी को और बढ़ावा दिया है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक