CG Vidhansabha Chunav 2023: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के आरोपों का आज CM भूपेश बघेल देंगे करारा जवाब, मीडिया से करेंगे चर्चा…
CM Himanta Biswa Sarma Vs CM Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ के कवर्धा में असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित किया।
CG Vidhansabha Chunav 2023
CG Vidhansabha Chunav 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाए। यही नहीं इसके साथ ही असम सीएम ने सीएम भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य कि भूपेश बघेल सरकार ने जनता से झूठा वादा किया हम नहीं करेंगे क्योंकि हम भूपेश बघेल नहीं हैं। हम यहां सरकार बनाएंगे और राज्य के लोगों से कोई झूठा वादा नहीं करेंगे।
आरोपों का जवाब देंगे सीएम बघेल
असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के लगाए गए आरोपों का आज सीएम भूपेश बघेल जवाब देंगे। आज सुबह 11 बजे हेलीपैड में मीडिया से चर्चा करेंगे।
इशारों में राहुल पर साधा निशाना
CG Vidhansabha Chunav 2023: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आप (कांग्रेस) शराब की दुकान खोलकर मोहब्बत की राजनीति कीजिए। शराब की दुकान में कभी मोहब्बत की राजनीति होती है क्या, क्या प्रधानमंत्री आवास योजना और वैक्सीन बनाना नफरत की राजनीति है।

Facebook



