इन राशि के जातकों की जल्द चमकने वाली है किस्मत, अपार धन लाभ के साथ मिलेगी नौकरी में तरक्की…

These 3 zodiac sign will shine with Budhaditya Yoga तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ और लाभप्रद रहने वाला है।

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 06:31 AM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 06:31 AM IST

These zodiac signs will benefit the most on wednesday

These 3 zodiac sign will shine with Budhaditya Yoga: 19 अक्टूबर का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। आज चंद्रमा का गोचर वृश्चिक उपरांत धनु राशि में होगा जिससे चंद्रमा का नीचत्व समाप्त होगा और दूसरी ओर बुध के तुला राशि में सूर्य के साथ होने से बुधादित्य योग का निर्माण भी होगा।

Read more: Assembly Elections Nomination: आज और कल बस्तर दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, कई विधायकों के नामांकन में होंगे शामिल… 

कर्क राशि

आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी बात पर आपका मतभेद हो सकता है। आज किसी गलतफहमी की वजह से भी आप परेशान होंगे। लव लाइफ में आज आपको प्रेमी के साथ संयमित व्यवहार रखना होगा नहीं तो मानसिक परेशानी हो सकती है।

मेष राशि

मेष राशि के लिए आज सितारे बताते है कि आपके लिए आज का दिन खट्टे मीठे अनुभवों वाला रहेगा। आज दिन आपके लिए थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा लेकिन आपको मेहनत का लाभ भी मिलेगा जिससे आपका उत्साह आज बना रहेगा। आपकी कोई चाहत भी आज पूरी हो सकती है। व्यवहार में मधुरता रहने से आज आप दूसरों से भी अपना काम निकलवा पाने में सफल रहेंगे।

Read more: Dhan Lakshmi Yoga : गुरुवार को इन राशियों में होगा बड़ा परिवर्तन, चमकेगी जातकों की किस्मत, कार्य में सफलता के साथ होगा धन लाभ.. 

तुला राशि

These 3 zodiac sign will shine with Budhaditya Yoga: आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए आनंददायक रहेगा। आज आपकी राशि में बुध का आगमन होने से चार ग्रहों का दुर्लभ संयोग बना है। ऐसे में आपको आज सरकारी क्षेत्र के काम में थोड़ी मेहनत के बाद सफलता मिल जाएगी। आपको आज सुख साधनों की भी प्राप्ति होने वाली है। आर्थिक मामलों में आपका प्रयास आज सफल होगा और कहीं से आपको अचानक ही धन का लाभ मिल सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp