Second List of MP Congress Candidates Update : आज जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी सूची, 60 नामों पर बनी सहमति, शेष नेताओं पर सस्पेंस बरकरार..

Second List of MP Congress Candidates Update: बुधवार को करीब 5 घंटे तक सीईसी की बैठक चली। बैठक में 60 नामों पर तो मुहर लगी। 

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 06:28 AM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 06:28 AM IST

Second List of MP Congress Candidates Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची 144 नामों के साथ जारी कर दी है। अब इंतजार है तो बस दूसरी सूची का! बुधवार को देर रात तक दिल्ली में शेष नामों पर मंथन जारी रहा। सूत्रों के अनुसार 60 नामों पर मुहर लग चुकी है और बाकी शेष नामों को लेकर सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि जो शेष नाम बचे हुए उनको लेकर आज फिर से चर्चा की जा सकती है। सीईसी की बैठक के बाद एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि कांग्रेस की दूसरी सूची एमपी कांग्रेस चुनाव प्रभारी कभी भी जारी कर सकते हैं।

read more : Dhan Lakshmi Yoga : गुरुवार को इन राशियों में होगा बड़ा परिवर्तन, चमकेगी जातकों की किस्मत, कार्य में सफलता के साथ होगा धन लाभ.. 

Second List of MP Congress Candidates Update : बता दें कि बुधवार को करीब 5 घंटे तक सीईसी की बैठक चली। बैठक में 60 नामों पर तो मुहर लगी लेकिन 25 नामों पर सहमति नहीं बन सकी। आज फिर टिकट वितरण को लेकर एमपी के दिग्गज नेताओं की बैठक होगी। कई सीटें ऐसी हैं जिन पर नेताओं के बीच ही सहमति नहीं बन रही है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आज कांग्रेस अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp