CM Sai On Congress: मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सीएम साय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पार्टी को बताया फ्यूज बल्ब, कहा- खो चुकें है देश की जनता का विश्वास
CM Sai On Congress: मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सीएम साय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पार्टी को बताया फ्यूज बल्ब, कहा- खो चुकें है देश की जनता का विश्वास
। Image Credit: IBC24 File Image
रायपुर। CM Sai On Congress: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीजेपी को आतंकवाद की पार्टी कहने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी फ्यूज बल्ब की तरह है। आज सबको मालूम है कि, कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी थी जो एक समय में एक छात्र राज करती थी। उन्हीं के प्रधानमंत्री और उन्हीं के मुख्यमंत्री सभी प्रदेशों में होते थे। आजादी के 75 वर्षों में अधिकांश समय उन्होंने राज किया लेकिन, उनकी गलत नीति , उनके शोषण , उनके भ्रष्टाचार के कारण देश की जनता का ये लोग विश्वास खो चुके हैं। ये पार्टी आज सिकुड़ती जा रही है और यह लोग कुछ भी बोल रहे हैं।इसका कोई अर्थ निकालने वाला नहीं है।
वहीं इसी के साथ ही सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के बहु चर्चित महादेव सट्टा एप के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, हमारी सरकार करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। आप लोग देख रहे हैं कि यहां पर जो भी पिछले समय में घोटाले हुए, चाहे वह कोयला घोटाला हो , शराब घोटाला हो , डीएमएफ घोटाला हो या बालू घोटाला। आज उस पर कार्रवाई हो रही है। कई लोग जेल में हैं कई लोग बेल में हैं, कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं ।
CM Sai On Congress: हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारी सरकार आज महादेव सट्टा ऐप का जो मुख्य किरदार जो विदेश में बैठा हुआ था उसको भी प्रत्यर्पण आदेश कराकर गिरफ्तार करके भारत लाने की तैयारी में है ।अब छत्तीसगढ़ में कोई भी करप्शन या भ्रष्टाचार करने वाला बचाने वाला नहीं है ।

Facebook



