राजधानी में दिनदहाड़े गोलीबारी पर CM साय का बयान, बोले- हमारी पुलिस मुस्तैद है, जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी

CM Sai's statement on the firing in raipur राजधानी रायपुर में कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग के मामले में नया अपडेट यह है कि मयंक सिंह गैंग वारदात की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया में पोस्ट कर जिम्मेदारी ली है।

राजधानी में दिनदहाड़े गोलीबारी पर CM साय का बयान, बोले- हमारी पुलिस मुस्तैद है, जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी

CG Cabinet Expansion Update

Modified Date: July 14, 2024 / 05:28 pm IST
Published Date: July 14, 2024 5:28 pm IST

रायपुर। CM Sai’s statement on the firing in raipur बीते दिन राजधानी रायपुर में हुई गोलीबारी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पहले भी इस तरह की घटना के आरोपियों को रायपुर पुलिस ने पकड़ा है। यह आरोपी भी जल्दी पकड़े जाएंगे । आज भाजपा मतदाता सम्मान सम्मेलन में शामिल होने के लिए कुनकुरी रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हेलीपैड में मीडिया से चर्चा करते हुए ये बातें कहीं।

रायपुर में खुलेआम गोलीबारी और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस घेराव करने जा रही है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार भी गोलीबारी हुई थी। हमारी पुलिस ने मुस्तैदी के साथ अपराधियों को पकड़कर जेल में डाला है । हमने लॉरेंस ग्रुप को भी पकड़ा था पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। बहुत जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे । देश में हुए उप चुनाव में भाजपा को कम सीट मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग परिस्थितियां होती है, लोकतंत्र जनता के हाथ में है जो रिजल्ट आया है उसकी समीक्षा की जाएगी ।

अयोध्या दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या गया था। वहां रामलाल का दर्शन किए पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना की । हनुमानगढी में भी दर्शन किया और सरयू नदी में भी पूजा की ।

 ⁠

बता दें कि राजधानी रायपुर में कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग के मामले में नया अपडेट यह है कि मयंक सिंह गैंग वारदात की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया में पोस्ट कर जिम्मेदारी ली है। मयंक सिंह गैंग धमकी देते हुए चेतावनी भी दे रहा है। बता दें कि सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की थी।

read more: Sawan Somwar 2024: सावन में चाहिए भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद, तो घर पर जरूर लाएं ये चीजें, पूरी होगी हर मनोकामना

read more:  सरकार ने थोक पैकिंग वाली वस्तुओं पर अनिवार्य लेबलिंग का प्रस्ताव रखा, जनता से मांगी राय


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com