CM Vishnu Deo Sai Narayanpur Visit : जवानों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नारायणपुर बटालियन में साथ बैठकर किया डिनर, बोले- “आपके साहस से ही लौट रही शांति”

Ads

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर प्रवास के दौरान आईटीबीटी बटालियन परिसर में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात कर बस्तर में शांति और सुरक्षा बहाल करने में उनके योगदान की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 10:46 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 10:52 PM IST

CM Vishnu Deo Sai Narayanpur Visit / Image Source : CGDPR

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर में सुरक्षा बलों के जवानों से की मुलाकात
  • बस्तर में शांति और विकास में जवानों के योगदान की सराहना
  • जवानों के साथ रात्रि भोज और आत्मीय संवाद, मनोबल बढ़ाया

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर प्रवास के दौरान आईटीबीटी बटालियन परिसर नारायणपुर में आईटीबीटी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, बीएसएफ, डीआरजी, सीएएफ़ के जवानों एवं अधिकारियों से मुलाकात और बस्तर की शांति और सुरक्षा के स्थापना में उनके योगदान की सराहना करते हुए सुरक्षा बल के जवानों की हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री श्री साय एवं मत्रीगणों ने बटालियन परिसर में जवानों के साथ रात्रि भोज किया और उनसे आत्मीय चर्चा की।

मुख्यमंत्री साय ने जवानों से चर्चा करते हुए कहा कि नैसर्गिक संसाधनों से और सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण बस्तर के कई इलाकें माओवाद आतंक के चलते विकास की मुख्यधारा से अलग-थलग पड़े थे। आप सबके अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम के कारण ही यहां शांति और सुरक्षा का वातावरण निर्मित हुआ है और विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने देश की सुरक्षा में सुरक्षा बलों के जवानों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में सेवा कर रहे जवानों का मनोबल बनाए रखना हम सबकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने जवानों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके कल्याण और सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत है। जवानों ने भी मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए और इस आत्मीय मुलाकात को प्रेरणादायक बताया।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प को यहां साकार करने का काम पूरी दृढ़ता से किया जा रहा है। Narayanpur News, उन्होंने कहा कि अब बम गोलियों की आवाज की जगह अब आमजन की चहल-पहल, स्कूलों में ककहरा की गंूज और गांवों में मांदर की थाप सुनाई दे रही हैं। कार्यक्रम में अतिथियों ने जवानों को उपहार भेंट किए। सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।

ज्ञात हो कि नक्सल गतिविधि को नियंत्रण के लिए सुरक्षा कैम्प स्थापित कर केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य के सुरक्षा बलों के दस्तों को तैनात किया गया है। Narayanpur, Dinner with Soldiers इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बस्तर महेश कश्यप, लघु वनोपज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, कमिश्नर डोमन सिंह, आई जी सुंदरराज पी, आईटीबीटी, सीआरपीएफ, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी एवं कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया, केन्द्रीय सुरक्षा बलों के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। आईजी श्री सुंदरराज पी ने कार्यक्रम की रूपरेखा और बस्तर संभाग में शांति के लिए जवानों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का यह दौरा कहां हुआ?

यह दौरा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईटीबीटी बटालियन परिसर में हुआ।

किन सुरक्षा बलों के जवानों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की?

मुख्यमंत्री ने आईटीबीटी, सीआरपीएफ, कोबरा, बीएसएफ, डीआरजी और सीएएफ के जवानों एवं अधिकारियों से मुलाकात की।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था?

जवानों का मनोबल बढ़ाना, बस्तर में शांति स्थापना में उनके योगदान की सराहना करना और सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराना।