CM Vishnu Deo Sai on Land Guideline: जमीन गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी पर CM साय का बड़ा बयान, कहा- अगर जनता को कष्ट होगा तो…

CM Vishnu Deo Sai on Land Guideline: जमीन गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी पर CM साय का बड़ा बयान, कहा- अगर जनता को कष्ट होगा तो...

CM Vishnu Deo Sai on Land Guideline: जमीन गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी पर CM साय का बड़ा बयान, कहा- अगर जनता को कष्ट होगा तो…

CM Vishnu Deo Sai on Land Guideline/Image Source: IBC24

Modified Date: December 7, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: December 7, 2025 5:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जमीन गाइडलाइन पर सीएम विष्णु देव साय का बयान
  • 2017 से गाइडलाइन दर में बढ़ोतरी नहीं हुई थी- CM
  • अगर जनता को कष्ट होगी तो विचार होगा: CM

रायपुर: CM Vishnu Deo Sai on Land Guideline:  छत्तीसगढ़ में हाल ही में भूमि गाइडलाइन दरों में भारी वृद्धि के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि 2017 के बाद से गाइडलाइन दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई थी जबकि नियमों के तहत हर साल इन दरों में संशोधन किया जाना चाहिए।

जमीन गाइडलाइन में बढ़ोतरी पर सीएम का बयान (Chhattisgarh land guideline rates)

सीएम साय ने कहा कि जमीन के दामों में वृद्धि अनिवार्य थी क्योंकि समय के साथ सभी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी होती है। साय ने कहा की यह बढ़ोतरी कई सकारात्मक पहलू लेकर आई है लेकिन फिलहाल वे पहलू जनता के सामने स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं।

CM Vishnu Deo Sai on Land Guideline:  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मंथन करना पड़ रहा है और यह देखा जा रहा है कि क्या अच्छे पक्ष लोगों तक पहुंच पा रहे हैं। साथ ही उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि अगर नई गाइडलाइन दरों से जनता को कोई असुविधा या कष्ट होता है तो सरकार स्थिति की पुनः समीक्षा करेगी और लोगों को राहत देने के उपायों पर विचार करेगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।