Reported By: Saurabh Singh Parihar
,CM Vishnu Deo Sai Statement | Image Source | IBC24
रायपुर: CM Vishnu Deo Sai Statement: ” भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
CM Vishnu Deo Sai Statement: ” मुख्यमंत्री साय ने कहा की हमारी तैयारी पूरी है। राज्य में मॉक ड्रिल भी की गई हैं। जैसे-जैसे केंद्र से निर्देश मिल रहे हैं, हम उनका सख्ती से पालन कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार से मिले सभी दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम कर रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
#WATCH रायपुर: भारत-पाकिस्तान तनाव पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “हम तैयार हैं। मॉक ड्रिल भी की गई हैं। जो भी निर्देश दिए जाएंगे, उसका पालन करेंगे। प्रदेश पूरी तरह से हर स्थिति के लिए तैयार है…” pic.twitter.com/RqMTiW6oNc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
CM Vishnu Deo Sai Statement: ” बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपातकालीन तैयारी से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें सिविल डिफेंस एक्ट के तहत आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। सीएम साय ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा की घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहना ज़रूरी है। राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।