Publish Date - January 30, 2025 / 08:37 AM IST,
Updated On - January 30, 2025 / 08:41 AM IST
CM Vishnudeo Sai Meeting: IBC24
रायपुर : CM Vishnudeo Sai Meeting : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रदेश के छात्रों के लिए एक और महत्वपूर्ण खबर सामने आ रहा है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र चुनावी ड्यूटी के कारण प्रभावित हो सकते हैं, खासकर जब शिक्षकों की ड्यूटी चुनावों में लगाई जाएगी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 30 जनवरी को स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक लेंगे।
CM Vishnudeo Sai Meeting : यह बैठक सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में शुरू होगी, जिसमें सीजी बोर्ड की आगामी परीक्षाओं की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री साय का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनावी ड्यूटी के बावजूद छात्रों की पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी सुचारू रूप से जारी रहे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रालय में अन्य कार्यों को निपटाएंगे और फिर शाम 5:20 बजे सीएम हाउस लौटेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बैठक में क्या चर्चा होगी?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ बोर्ड की आगामी परीक्षाओं की तैयारी पर चर्चा होगी। इस बैठक में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चुनावी ड्यूटी के बावजूद छात्रों की पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े और परीक्षा की तैयारी सुचारू रूप से जारी रहे।
बैठक में कौन-कौन से लोग शामिल होंगे?
इस बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे, और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं और चुनावी ड्यूटी के प्रभाव पर चर्चा करेंगे।
क्या चुनावी ड्यूटी से छात्रों की परीक्षा की तैयारी पर असर पड़ेगा?
मुख्यमंत्री ने इस बैठक का आयोजन किया है ताकि चुनावी ड्यूटी के कारण छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े और वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बिना किसी रुकावट के कर सकें।
बैठक का समय और स्थान क्या है?
यह बैठक 30 जनवरी को सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री की बैठक के बाद उनका कार्यक्रम क्या होगा?
बैठक के बाद, मुख्यमंत्री मंत्रालय में अन्य कार्यों को निपटाएंगे और फिर शाम 5:20 बजे सीएम हाउस लौटेंगे।