Chhattisgarh Industrial Policy 2024-30: सीएम साय आज करेंगे नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन, प्रदेश को उद्योगों को मिलेगी नई दिशा
Chhattisgarh Industrial Policy 2024-30: सीएम साय आज करेंगे नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन, प्रदेश को उद्योगों को मिलेगी नई दिशा
। Image Credit: IBC24 File Image
Chhattisgarh New Industrial Policy 2024-30: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यानि 14 नवम्बर को शाम 7 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मेफेयर लेक रिसार्ट में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन करने जा रहे हैं। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
Read more: CG Dhan Kharidi 2024: किसानों के चेहरों पर आज से खूब खिलेगी मुस्कान, सीएम साय करने जा रहे धान खरीदी का शुभारंभ
कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
Read more: SP Ankita Sharma Sakti: अपने ही विभाग पर भड़की SP अंकिता शर्मा.. एक टीआई, एसआई और दो कॉन्स्टेबल को किया लाइन अटैच, एक सस्पेंड भी..
बता दें कि, 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 मंजूर की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत सरकार के विजन 2047 की परिकल्पना को साकार करने तथा राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से कई प्रावधान किए हैं। नई औद्योगिक नीति को उद्योग विभाग द्वारा संबंधित सभी हितपक्षों, औद्योगिक संगठन, औद्योगिक समूहों, संबंधित विभागों के साथ संवाद एवं गहन विचार-विमर्श कर तैयार किया गया है।

Facebook



