Arang Assembly Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया, कविता प्राण लहरे ने किया मतदान, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पाण्डेय और ननकीराम कंवर ने भी डाला वोट

cg second phase assembly election 2023: इस बीच प्रत्याशी भी अपना मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में बिल्हा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया है। कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के परसदा प्राथमिक शाला में मतदान किया है।

Arang Assembly Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया, कविता प्राण लहरे ने किया मतदान, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पाण्डेय और ननकीराम कंवर ने भी डाला वोट

Arang Assembly Election 2023

Modified Date: November 17, 2023 / 10:48 am IST
Published Date: November 17, 2023 10:45 am IST

Arang Assembly Election 2023 : रायपुर। ​छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे दिख रहे हैं। इस बीच प्रत्याशी भी अपना मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में बिल्हा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया है। कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के परसदा प्राथमिक शाला में मतदान किया है।

इधर बिलाईगढ़ विधानसभा कि कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरें और उनके पति ने भी अपने गृह ग्राम कोसमकुंडा में अपना मत डाला है। वहीं रामपुर से भाजपा प्रत्यशी ननकी राम कंवर ने भी अपना मत डाला है।

read more:  MP Assembly Election 2023 Voting : कटनी में मतदान करने पहुंचा मृत बुजुर्ग, पोलिंग बूथ पर हुआ जोरदार हंगामा, जानें पूरा माजरा 

 ⁠

इधर आरंग से कांग्रेस के प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया मतदान करने आरंग पहुंचे हुए हैं, वोट डालने के पहले शिव डहरिया ने महामाया मंदिर पहुंच कर सह परिवार दर्शन किया और पूजा पाठ करने के बाद वोट डालने गए। मंत्री शिव डहरिया ने आरंग के लोधीपारा स्कूल में सह परिवार मतदान किया है।

भिलाई में पूर्व कैबिनेट मंत्री और भिलाई नगर से भाजपा के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे ने अपने परिवार के साथ ईएमएमएस सेक्टर 9 में मतदान करने पहुंचे। करीब आधे घण्टे लाइन में खड़े रहने के बाद मतदान करने उनकी बारी आई। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि भिलाई में अब बदलाव होने जा रहा है और इस बार भिलाई की जनता अपने शहर को अपराध और जुआ सट्टा से मुक्त करने जा रही है।

read more: Dhamtari Assembly Election 2023: तीर कमान लेकर मतदान करने पहुंचे कमार जनजाति के ​लोग, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह…

धमतरी के कुरूद के पूर्व मंत्री भाजपा प्रत्यासी अजय चंद्राकर ने मतदान किया है, अपने पत्नी और पुत्र के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला पहुंचे और बूथ क्रमांक 175 में मतदान किया। सेल्फी जोन में सहपरिवार ने फोटो खिंचवाई। अपनी जीत और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा ।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com