CG Assembly Election 2023: मतगणना के दौरान कांग्रेस मचा सकती है उत्पात, बीजेपी ने जताई आशंका.. कार्यकर्ताओं को दे रहे मतगणना संबंधी ट्रेनिंग
CG Assembly Election 2023: मतगणना के दौरान कांग्रेस मचा सकती है उत्पात, बीजेपी ने जताई आशंका.. कार्यकर्ताओं को दे रहे मतगणना संबंधी ट्रेनिंग
BJP CM face
रायपुर।CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को मतगणना होने हैं। इससे पहले BJP ने मतगणना के दौरान कांग्रेसियों के उत्पात की आशंका जताई है। रायपुर ग्रामीण से BJP के प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मतदान में खूब उत्पात मचाया था। मतगणना में भी कांग्रेसियों के उत्पात की आशंका है। इस संबंध में हमने प्रशासन को अवगत कराया है। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को भी हम मतगणना संबंधी ट्रेनिंग दे रहे हैं।
CG Assembly Election 2023: भाजपा के इस आरोप पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा भाजपा जान चुकी है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है। बहुमत से काफी अधिक सीटों पर कांग्रेस जीत रही है। इसलिए भाजपा अनर्गल बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा विधानसभा चुनाव में हार मान चुकी है। उनके आला नेता भी जान चुके हैं कि चुनाव हार रहे हैं। इसलिए ऐसी बातें कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

Facebook



