Congress MLA Kawasi Lakhma News : जेल में बंद कवासी लखमा ने विधानसभा सत्र में शामिल होने मांगी अनुमति, कोर्ट ने 20 फरवरी तक फैसला रखा सुरक्षित

जेल में बंद कवासी ने विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने मांगी अनुमति..Congress MLA Kawasi Lakhma News: Jailed Kawasi sought permission

Congress MLA Kawasi Lakhma News : जेल में बंद कवासी लखमा ने विधानसभा सत्र में शामिल होने मांगी अनुमति, कोर्ट ने 20 फरवरी तक फैसला रखा सुरक्षित

Congress MLA Kawasi Lakhma News | image source: ibc24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: February 19, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: February 19, 2025 12:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामला,
  • विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने के लिए कवासी लखमा ने कोर्ट से मांगी अनुमति
  • ईडी की विशेष कोर्ट ने 20 फरवरी तक फैसला रखा सुरक्षित

रायपुर: Congress MLA Kawasi Lakhma News :  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने 24 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए विशेष कोर्ट में आवेदन दिया है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की विशेष अदालत ने 20 फरवरी तक इस पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

Read More : Mahakumbh Latest Updates: महाकुंभ में 55 करोड़ के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या.. आज 1.26 करोड़ ने संगम में लगाई डुबकी

Congress MLA Kawasi Lakhma News : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा 21 जनवरी से जेल में बंद हैं। ईडी का आरोप है कि वे छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में एक अहम कड़ी थे और उनके निर्देश पर ही पूरा सिंडिकेट संचालित होता था। ईडी ने यह भी दावा किया है कि आबकारी विभाग में हुए घोटाले की पूरी जानकारी कवासी लखमा को थी, लेकिन उन्होंने इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की। शराब नीति में बदलाव कर उन्होंने FL-10 लाइसेंस की शुरुआत की, जिससे कथित रूप से घोटाले को बढ़ावा मिला। सिंडिकेट को उनका पूरा संरक्षण प्राप्त था और उनके प्रभाव में कई फैसले लिए गए।

 ⁠

Read More : Unique marriage: शादी के बाद हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई, दूल्हे के परिवार ने बेटी जैसे दिया बहू को सम्मान

Congress MLA Kawasi Lakhma News :  पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ईडी की विशेष अदालत में याचिका दायर कर विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी है। उनकी ओर से तर्क दिया गया कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं और उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों के मुद्दों को विधानसभा में उठाने का अधिकार मिलना चाहिए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 20 फरवरी तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।