CG Congress Protest: कांग्रेस के प्रदर्शन में मची ‘लालटेन की लूट’.. सरकार के खिलाफ सभा के दौरान दिखा हैरान कर देने वाला नजारा, आप खुद देखें यह Video..
विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस का कहना था कि हमेशा बिजली गोल रहती है। बिजली कब आएगी इस बात की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं देते हैं।
Congress protest with lantern in Raipur
रायपुर: आज कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ बिजली बिल के बड़े दामों और बिजली कटौती के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हाथों में लालटेन थामकर पहले मार्च किया और फिर सभा की। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश प्रमुख दीपक बैज के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह सभा राजीव गांधी चौक में संपन्न हुआ जबकि राजीव गांधी चौक से बूढ़ा तालाब तक मार्च भी किया गया।
Congress protest with lantern in Raipur
हालांकि इस सभा के दौरान एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। एक तरफ जहां नेता सरकार के खिलाफ भाषण दे रहे थे तो दूसरी तरफ सभा पहुंचे लोग वहां प्रतीक के तौर पर लटकाये गए लालटेन को लूटते नजर आये। देखें यह वीडियो..
सरकार घटाये दाम
विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस का कहना था कि हमेशा बिजली गोल रहती है। बिजली कब आएगी इस बात की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं देते हैं। कांग्रेस का कहना था कि छत्तीसगढ़ बिजली के मामले में सरप्लस राज्य है बावजूद इसके यहां पर बिजली की दिक्कत है। बिजली के बढ़ते टैरिफ को भी कम किए जाने की मांग की है।

Facebook



