Contract Employee Regular: होली से पहले छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर आया बड़ा अपडेट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश

Contract Employees Regularization : होली से पहले छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर आया बड़ा अपडेट

  •  
  • Publish Date - March 15, 2024 / 09:28 AM IST,
    Updated On - March 15, 2024 / 09:29 AM IST

रायपुर: Contract Employees Regularization  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एन.एच.एम. के संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ निश्चित रूप से दिलाया जायेगा। साथ ही उन्होंने एम.डी. एन.एच.एम. को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए।

Read More: Singrauli News: वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार, अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में करते थे तस्करी

Contract Employees Regularization  छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारियों ने आज यहां स्वास्थ्य मंत्री के निवास कार्यालय में उनसे मुलाकात की। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने इस दौरान अपना 18 सूत्रीय ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री को सौपा। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने ज्ञापन पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि 27 फीसदी वेतन वृद्धी का लाभ प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों को दिलाये जाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत् संविदा कर्मियों को निश्चित तौर पर इसका लाभ दिलाया जायेगा।

Read More: शुक्र गोचर के बाद तबाह हो जाएगा करियर, खत्म हो जाएगी जमा पूंजी, इन राशि वालों के आने वाले हैं बुरे दिन

साथ ही महिला पदाधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि तमिलनाडु और मणिपुर में एन.एच.एम. संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया गया है। इस निवेदन पर स्वास्थ्य मंत्री ने एम.डी. एन.एच.एम. को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से मिले आश्वासन से छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारी खुशी जाहिर की। सभी पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल की इस त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।

Read More: Electric Bike Battery Blast: इलेक्ट्रिक बाइक में चार्जिंग के दौरान हुआ धमाका, आग लगने से घर में फैला धुंआ, वीडियो वायरल

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp