CG Coal Scam: कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप के आरोपी की जमानत पर आज होगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है याचिका…
CG coal scam and Mahadev Satta app case: कोयला घोटला और महादेव सट्टा ऐप के आरोपी की जमानत पर आज होगा फैसला
CG coal scam
CG coal scam and Mahadev Satta app case: रायपुर। कोयला घोटाला केस में जेल में बंद राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत पर आज ईडी अपना तर्क प्रस्तुत करेगी। वहीं महादेव एप सट्टेबाजी केस में जेल में बंद निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के जमानत आवेदन पर भी फैसला होगा। बता दें कि पिछली सुनवाई में दोनों ने जमानत याचिका लगाई थी। लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई थी।
जानकारी के मुताबिक कोयला घोटाला केस में तकनीकी कारणों से जमानत याचिका पर सुनवाई बढ़ाई गई है। ईडी की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका लगी थी। सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगी है।
CG coal scam and Mahadev Satta app case: वहीं महादेव सट्टा ऐप मामले में इससे पहले कोर्ट में हुई सुनवाई में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बताया था कि चंद्रभूषण वर्मा का महादेव सट्टा से कोई लेनादेना नहीं है। उसे ईडी ने झूठे मामले में फंसाकर गिरफ्तार किया है। जेल भेजे जाने के बाद बीमार होने पर उसका उपचार तक नहीं कराया जा रहा है। इसे देखते हुए जमानत दिए जाने का अनुरोध किया गया है।

Facebook



