दीपक बैज ने PM को बताया कलाबाज-कलाकार, कहा- आपको घड़ियाली आंसू बहाते हुए दिखाई देंगे मोदी
Deepak Baij called PM an acrobat-artist: दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लोकसभा चुनाव के लिए आयोजित सभाओं में जहां चुनावी सभा लेंगे, वहां आपको घड़ियाली आंसू बहाते हुए दिखाई देंगे। यह उनकी कला है, उनसे बड़ा कलाबाज कोई नहीं है ।
Deepak Baij called PM an acrobat-artist : रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इन दिनों मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने का सिलसिला चल रहा है । पहले नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मोदी का सिर फोड़ने की बात कही। उसके बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने मोदी के मरने वाला बयान दिया और अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मोदी को कलाबाज और कलाकार कहा है ।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री से बड़ा कोई कलाकार हो सकता है क्या ? उनमें बहुत कला है, उन्होंने पहला चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, नौकरी और काले धन को लेकर लड़ा। दूसरी बार चुनाव लड़े पुलवामा को लेकर और अब तीसरी बार उनके पास कोई मुद्दा नहीं है । इस चुनाव में देश के प्रमुख मुद्दे गायब हैं। कभी धर्म की बात करते हैं कभी भगवान की बात करते हैं,अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है।
read more: पेरिस ओलंपिक के लिए प्रदर्शन में निरंतरता और धैर्य महत्वपूर्ण होगा: तनीषा क्रास्टो
दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लोकसभा चुनाव के लिए आयोजित सभाओं में जहां चुनावी सभा लेंगे, वहां आपको घड़ियाली आंसू बहाते हुए दिखाई देंगे। यह उनकी कला है, उनसे बड़ा कलाबाज कोई नहीं है ।
वहीं दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ये कलाकारों का अपमान है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और भूपेश बघेल की तरह टीआरपी पाने के लिए दीपक बैज इस तरह के बयान दे रहे हैं। ताकि वह सुर्खियों में बने रहें।

Facebook



