Vijay Sharma Meeting Update: लगातार 8 घंटो तक चली गृहमंत्री विजय शर्मा की अफसरों के साथ बैठक.. अनुकम्पा नियुक्ति से लेकर ट्रांसफर पॉलिसी पर हुई चर्चा

उपमुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि विभाग की सक्रियता से प्रदेश में कानून और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।

Vijay Sharma Meeting Update: लगातार 8 घंटो तक चली गृहमंत्री विजय शर्मा की अफसरों के साथ बैठक.. अनुकम्पा नियुक्ति से लेकर ट्रांसफर पॉलिसी पर हुई चर्चा

Deputy CM Vijay Sharma Meeting Update | Image- Vijay Sharma Facebook

Modified Date: January 8, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: January 8, 2025 9:33 pm IST

Deputy CM Vijay Sharma Meeting Update : रायपुर: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में महानदी भवन, मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Image

Read More: CG Narayan Chandel News: क्या नारायण चंदेल होंगे BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष?.. पार्टी ने सौंपी बड़ी जवाबदारी, बनाये गये संयोजक..

 ⁠

एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त निर्देश

उपमुख्यमंत्री ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जारी एसओपी के सख्ती से पालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और दोषी पाए जाने पर उनकी संपत्ति कुर्क की जाए। इसके अलावा, यदि कोई पुलिसकर्मी इस अवैध कारोबार में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।


स्थानांतरण नीति और अनुकंपा नियुक्ति पर जोर

बैठक में पुलिस विभाग के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष स्थानांतरण नीति लागू करने के निर्देश दिए गए। उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारों को प्राथमिकता देते हुए अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने पर बल दिया।


चिटफंड कंपनियों पर सख्ती

Deputy CM Vijay Sharma Meeting Update : चिटफंड घोटालों की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ऐसी कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी कर प्रभावित निवेशकों को राहत दी जाए। उन्होंने अधिकारियों से सुनिश्चित करने को कहा कि सभी हितग्राहियों को न्याय मिले।


साइबर अपराध और डायल 112 सेवा पर ध्यान

बैठक में राज्य स्तरीय साइबर थाने की कार्यप्रणाली और साइबर अपराधों पर नियंत्रण की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, 17 जिलों में डायल 112 सेवा का विस्तार करने और पुलिस थानों के परिसीमन व नए थानों की स्थापना पर चर्चा की गई।


सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन

उपमुख्यमंत्री ने ब्लैक स्पॉट्स के चिन्हांकन और उनके समाधान की कार्ययोजना पर चर्चा की। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और यातायात प्रबंधन में नई तकनीकों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए।


पुलिस कल्याण और डिजिटाइजेशन पर जोर

Deputy CM Vijay Sharma Meeting Update : बैठक में पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए पुलिस पब्लिक स्कूलों की स्थापना, पुलिस आवास योजना, और केपीकेबी कैंटीन की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही, पुलिस विभाग के कार्यों को आधुनिक तकनीक और डिजिटाइजेशन से जोड़ने पर जोर दिया गया।


नवीन तकनीकों का अध्ययन और क्रियान्वयन

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग की जा रही नई तकनीकों का अध्ययन करें और उन्हें राज्य में लागू करने की योजना बनाएं।


प्रभावी कानून व्यवस्था का लक्ष्य

Deputy CM Vijay Sharma Meeting Update : बैठक के अंत में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करें। उन्होंने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने और विभागीय योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Read Also: Durg Latest Crime News: सभी दस उंगलियों में पहनी अंगूठी और हो गया रफू-चक्कर.. दुर्ग के ज्वेलरी शॉप में बड़ी वारदात, आरोपी की तलाश जारी..


उपमुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि विभाग की सक्रियता से प्रदेश में कानून और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown